Realme ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि Realme P4x 5G ग्रीन, पिंक और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में आएगा। पीछे AI-बेस्ड 50MP कैमरा सेटअप मिलेगा, जबकि डिस्प्ले में 144Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलेगी।
Realme P4x 5G ग्रीन, पिंक और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में आएगा
Photo Credit: Realme
Realme इस हफ्ते भारत में अपना नया P-सीरीज स्मार्टफोन Realme P4x 5G पेश करने वाली है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इसकी बैटरी, चिपसेट और चार्जिंग क्षमताओं की पुष्टि कर दी है, जबकि कीमत और वेरिएंट की जानकारी एक नई लीक के जरिए सामने आई है। Realme का दावा है कि P4x 5G अपने सेगमेंट में “सबसे तेज 7000mAh बैटरी वाला फोन” होगा, जिसे MediaTek के नए Dimensity 7400 Ultra 5G चिपसेट की परफॉर्मेंस का साथ मिलेगा।
Realme ने कंफर्म किया है कि अपकमिंग Realme P4x 5G फोन 7000mAh की Titan Battery के साथ आने वाला है। कंपनी इसे अपने सेगमेंट का सबसे फास्ट बिग बैटरी फोन कह रही है, क्योंकि इसमें बड़ी बैटरी के साथ-साथ MediaTek का Dimensity 7400 Ultra 5G चिपसेट दिया गया है। Realme ने बताया है कि इसकी बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी, जो सिर्फ 5.5 मिनट में लगभग 2 घंटे Instagram चलाने लायक चार्ज दे सकती है, जबकि 6 मिनट की चार्जिंग में करीब 1 घंटे का BGMI गेमप्ले मिलेगा। यह भी कहा गया है कि फोन 1% से 100% तक सिर्फ 90 मिनट में फुल चार्ज होगा। इसके अलावा Bypass Charging फीचर भारी गेमिंग के दौरान गर्मी कम करेगा और FPS को स्टेबल बनाए रखता है।
थर्मल मैनेजमेंट में भी Realme ने इस डिवाइस में FrostCore Cooling System दिया है, जो अपने सेगमेंट में इकलौती VC-कूलिंग तकनीक के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि 5300mm² का वेंपर चैंबर फोन के कुल हिस्से का 41% भाग कवर करता है और CPU तापमान को 20°C तक कम रखने में मदद करता है। इसमें स्टील-प्लेट वेंपर चैंबर, कॉपर-ग्रेफाइट कूलिंग और 10 तापमान सेंसर का कॉम्बिनेशन इस्तेमाल किया गया है, जिससे फ्रंट और बैक तापमान में अंतर काफी कम रहने का दावा करता है।
इससे अलग, टिप्स्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने लीक किया है कि Realme P4x की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये होगी, जो 6GB + 128GB मॉडल के लिए बताई गई है। 8GB + 128GB वेरिएंट को 17,499 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट को 19,499 रुपये में लॉन्च किए जाने का दावा किया गया है। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
Realme ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि Realme P4x 5G ग्रीन, पिंक और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में आएगा। पीछे AI-बेस्ड 50MP कैमरा सेटअप मिलेगा, जबकि डिस्प्ले में 144Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलेगी।
Realme P4x 5G का लॉन्च 4 दिसंबर दोपहर 12 बजे तय है। उसी इवेंट में कंपनी अपनी नई Realme Watch 5 भी पेश करेगी। लॉन्च के बाद फोन realme.com, Flipkart और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।