Realme Narzo 30 स्मार्टफोन कथित रूप से गीकबेंच लिस्टिंग में लिस्ट हुआ है, जिसके जरिए आगामी फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी का इशारा मिला है। रियलमी नार्ज़ो 30 स्मार्टफोन को लेकर माना जा रहा है कि यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस होगा और एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा। फोन में 4जी और 5जी वेरिएंट पेश किए जा सकते हैं। फिलहाल रियलमी नार्ज़ो 30 सीरीज़ की लॉन्च तारीख को लेकर किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कुछ कुछ पहले कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने यह जरूर साझा किया था कि यह सीरीज़ भारत मे जल्द ही दस्तक देगी।
Realme फोन मॉडल नंबर RMX2156 के साथ गीकबेंच पर लिस्ट है, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह आगामी
Realme Narzo 30 स्मार्टफोन है। गीकबेंच
लिस्टिंग की बात करें, तो यहां फोन एंड्रॉयड 11, 6 जीबी रैम और मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर के साथ लैस है। बेंचमार्क पर फोन का सिंगल कोर स्कोर 517 और मल्टी-कोर स्कोर 1,682 प्वाइंट्स है। यह लिस्टिंग रियलमी नार्ज़ो 30 फोन के किसी एक रैम व स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन की हो सकती है।
गीकबेंच लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले MySmartPrice द्वारा
सार्वजनिक की गई थी, हालांकि बाद में इसे स्वतंत्र रूप से Gadgets 360 द्वारा वेरिफाई किया गया है।
यह मॉडल नंबर हाल ही में Indonesia Telecom वेबसाइट और US Federal Communications Commission (FCC) सर्टिफिकेशन साइट पर
लिस्ट हुआ था। माना जा रहा है कि रियलमी नार्ज़ो 30 फोन 5,000 एमएएच बैटरी से लैस होगा। इस फोन में होल-पंच डिस्प्ले और वर्टिकल अलाइन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके अलावा, इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है। इंडोनेशिया टेलीकॉम से यह मालूम चला था कि फोन Realme UI 1.0 पर काम करेगा और इसका डायमेंशन 162.35x75.46.9.45mm होगा।
गौरतलब है कि
Realme Narzo 30 Pro और
Realme Narzo 30A स्मार्टफोन को पहलेही
लॉन्च कर दिया गया है, बस अब कंपनी द्वारा इसके वनीला रियलमी नार्ज़ो 30 को लॉन्च करना रहता है। कंपनी इस फोन को 4जी और 5जी दोनों वर्ज़न में जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी। प्रो वेरिएंट की बात करें, तो यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर से लैस है और नार्ज़ो 30ए फोन मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस है। दोनों ही फोन में कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है।
रियलमी 8 अप्रैल को भारत में Realme C20, Realme C21 और Realme C25 स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगी।