Realme GT 5 चीनी बाजार में 28 अगस्त को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले कंपनी ने पहले ही फोन के डिजाइन का खुलासा कर दिया है। हाल ही में आई वीबो पोस्ट में ब्रांड ने आगामी स्मार्टफोन के बैटरी साइज का भी खुलासा कर दिया है। यहां हम आपको रियलमी जीटी 5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Realme GT 5 बैटरी और चार्जिंग वेरिएंट
जैसा पोस्टर में देखा जा सकता है कि
Realme GT 5 में 5,240mAh की बैटरी दी जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, GT 5 दो बैटरी साइज में आएगा, जिसमें प्रत्येक के लिए अलग चार्जिंग ऑप्शन मिलेगा। GT 5 का 5,240mAh बैटरी वेरिएंट 150W चार्जिंग का सपोर्ट करेगा। कंपनी ने खुलासा किया कि डिवाइस के साथ आने वाला 150W GaN चार्जर स्मार्टफोन को सिर्फ 18 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करेगा। कंपनी ने पहले ही कंफर्म किया है कि जीटी 5 240W चार्जिंग वेरिएंट में भी आएगा। इस मॉडल में 4,600mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। बैटरी और चार्जिंग कैपेसिटी में बदलाव के अलावा दोनों वेरिएंट में समान स्पेसिफिकेशन होने की संभावना है।
Realme GT 5 के स्पेसिफिकेशंस
Realme GT 5 में 6.74 इंच की OLED डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा। इस फोन में 24GB LPDDR5x RAM और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज दी जाएगीहै।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। वहीं रियर कैमरा की बात करें तो इस फोन में OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया जाएगा। हालांकि, इसके अलावा फोन के अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में अभी जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें