Realme C85 5G भारत में हुआ लॉन्च: 7000mAh बैटरी वाला फोन बना चुका है Guinness वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें कीमत

Realme ने भारत में C85 5G पेश किया है। यह फोन 6.8 इंच 144Hz डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट, 7000mAh बैटरी और IP69-ग्रेड मजबूती के साथ आता है।

विज्ञापन
अपडेटेड: 28 नवंबर 2025 13:17 IST
ख़ास बातें
  • Realme C85 5G में 7000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग
  • Dimensity 6300 चिप और 144Hz डिस्प्ले के साथ बजट 5G लॉन्च
  • फोन को IP69 और मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन मिला

Realme C85 5G की शुरुआती कीमत 15,499 रुपये है

Photo Credit: Realme

Realme C85 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी के मुताबिक यह फोन बजट सेगमेंट में 5G की पहुंच बढ़ाने के साथ-साथ मजबूती और बैटरी परफॉर्मेंस पर फोकस करता है। फोन में 6.8-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट पर चलता है और Realme UI 6.0 (Android 15) के साथ आता है। डिवाइस में 8GB तक RAM और RAM एक्सपेंशन के तहत 10GB तक Dynamic RAM का ऑप्शन दिया गया है।

Realme C85 5G specifications

बिल्ड की बात करें, तो बजट फोन होने के बाद भी Realme C85 5G में IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटेड बिल्ड मिलता है, जो धूल, पानी और हाई-प्रेशर वॉटर जेट जैसे हालातों से सुरक्षा प्रदान करने का दावा करता है। फोन को 6 मीटर तक पानी में 30 मिनट तक रखकर टेस्टिंग की गई है और इसे मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन भी मिला है, जिससे यह 2 मीटर तक की गिरावट को भी झेल सकने का दावा करता है। इसी वजह से Realme के मुताबिक, C85 5G ने “Most people performing a mobile phone water resistance test” का Guinness World Record भी हासिल किया है।

Realme C85 5G में 6.8-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 1200 nits तक पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट पर चलता है और Realme UI 6.0 (Android 15) के साथ आता है। डिवाइस में 5300+ mm² VC कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है, जो परफॉर्मेंस को लंबे समय तक स्थिर रखने में मदद करता है। इसमें रैम को 10GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है, साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक स्टोरेज भी एक्सपेंड हो सकती है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Realme C85 5G के रियर में 50MP का Sony IMX852 मेन सेंसर मिलता है, जो AI एडिटिंग फीचर्स के साथ आता है। फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है जो 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

फोन में 1115 Ultra-Linear बॉटम स्पीकर दिया गया है और कंपनी का दावा है कि यह 400% Ultra Volume आउटपुट देने में सक्षम है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है। बैटरी की बात करें, तो 7000mAh का भारी पैक शामिल किया गया है, जो दो दिन तक का बैकअप देने का दावा करता है। इसे 45W फास्ट चार्जिंग और 6.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G SA/NSA, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.3, GPS और USB Type-C शामिल हैं।

Realme C85 5G price in India, availability

Realme C85 5G के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये रखी है, जबकि 6GB + 128GB कॉन्फिगरेशन को 16,999 रुपये में पेश किया गया है। फोन Parrot Purple और Peacock Green कलर ऑप्शन में Realme इंडिया ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर्स और Flipkart पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

लॉन्च ऑफर्स में 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट शामिल है, जिससे दोनों वेरिएंट्स की इफेक्टिव कीमत 14,999 रुपये और 16,499 रुपये हो जाती है। कंपनी ऑनलाइन एक्सचेंज पर 3,000 रुपये का बंप-अप ऑफर और तीन महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑप्शंस भी दे रही है।

Realme C85 5G की मुख्य खासियत क्या है?

Realme C85 5G की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7000mAh बैटरी, 144Hz डिस्प्ले, Dimensity 6300 चिप और IP69 + मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी है।

क्या Realme C85 5G सच में पानी और धूल से सुरक्षित है?

हां, फोन को IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग मिली है। कंपनी का दावा है कि यह 6 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है और हाई-प्रेशर वॉटर जेट्स भी झेल सकता है।

Realme C85 5G की चार्जिंग स्पीड कितनी है?

फोन 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और इसमें 7000mAh बैटरी है, जिसका बैकअप दो दिनों तक बताया गया है। इसमें रिवर्स वायर्ड चार्जिंग भी दी गई है।

फोन के कैमरे कैसे हैं?

Realme C85 5G में पीछे 50MP Sony IMX852 मुख्य कैमरा मिलता है जिसमें AI एडिट फीचर्स शामिल हैं। फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Realme C85 5G की भारत में कीमत कितनी है और इसे कहां से खरीद सकते हैं?

फोन की कीमत 15,499 रुपये (4GB+128GB) और 16,999 रुपये (6GB+128GB) है। इसे realme ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर्स के साथ-साथ Flipkart और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.80 इंच

प्रोसेसर

मीडियाटेक डिमेंसिटी 6300

फ्रंट कैमरा

8-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

50-मेगापिक्सल

रैम

8 जीबी

स्टोरेज

256 जीबी

बैटरी क्षमता

7000 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 15

रिज़ॉल्यूशन

720x1570 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. अब बॉर्डर पर रोबोट करेंगे सुरक्षा, खुद बदलेंगे अपनी बैटरी, चीन करने जा रहा अनोखा कारनामा
  2. Honor Magic 8 Pro Launched: इसमें हैं 7100mAh बैटरी, 200MP कैमरा और 16GB तक रैम जैसी खूबियां, जानें कीमत
  3. मात्र 25 हजार से भी कम कीमत पर मिल रहा iPhone, अब तक की सबसे तगड़ी डील
  4. Realme C85 5G भारत में हुआ लॉन्च: 7000mAh बैटरी वाला फोन बना चुका है Guinness वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें कीमत
  5. Ai+ Laptab: यह टैबलेट नहीं, लैपटॉप भी है! Ai+ ने पेश किया कमाल का डिवाइस
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple 11 दिसंबर को Noida में खोलेगा नया स्टोर, अगले साल इस शहर में खुलेगा अलगा स्टोर
  2. Realme C85 5G भारत में हुआ लॉन्च: 7000mAh बैटरी वाला फोन बना चुका है Guinness वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें कीमत
  3. Nothing Phone (3a) Lite 5G vs Samsung Galaxy A17 5G vs iQOO Z10R 5G: देखें कौन सा फोन है बेस्ट
  4. WhatsApp की 5 गलतियां जो आपका अकाउंट हमेशा के लिए करा देंगी Ban
  5. WhatsApp पर किसी ने भेजा है वॉयस मैसेज, तो सुनने के बजाय पढ़ भी सकते हैं आप, जानें कैसे
  6. कौन कर रहा है आपके स्मार्टफोन को कंट्रोल, ऐसे जानें
  7. OnePlus Ace 6T होगा 8300mAh बैटरी, 100W चार्जिंग के साथ 3 दिसंबर को लॉन्च, जानें सबकुछ
  8. अब बॉर्डर पर रोबोट करेंगे सुरक्षा, खुद बदलेंगे अपनी बैटरी, चीन करने जा रहा अनोखा कारनामा
  9. 16GB रैम वाले Vivo S50 के लॉन्च से पहले डिजाइन लीक, मिलेगी 90W फास्ट चार्जिंग!
  10. AI अभी भी खा सकता है इतने लोगों की नौकरी! हेल्थ, फाइनेंस पर सबसे ज्यादा असर के आसार
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.