Realme C2 खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए एक काम की खबर सामने आई है। अप्रैल माह में लॉन्च के बाद से रियलमी सी2 को Flipkart और रियलमी की आधिकारिक साइट Realme.com पर फ्लैश सेल के जरिए बेचा जा रहा है। लेकिन अब आपको Realme C2 को खरीदने के लिए फ्लैश सेल का इंतज़ार करने की जरूरत नहीं होगी। जी हां, Realme ने आज इस बात की घोषणा की है कि कल यानी 15 जून 2019 (15 June 2019) से Realme C2 स्मार्टफोन की ऑफलाइन बिक्री शुरू हो जाएगी। आइए तो Realme C2 की ऑफलाइन मार्केट में बिक्री के बारे में विस्तार से जानते हैं।
प्रेस-विज्ञप्ति में
Realme ने इस बात का जिक्र किया है कि कल यानी 15 जून 2019 (15 June 2019) से ऑफलाइन मार्केट में
Realme C2 का 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं दूसरी ओर इसके 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को जुलाई 2019 में ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
देशभर में 8,000 रिटेल स्टोर पर Realme C2 बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Realme C2 डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है और इसमें 19.5:9 डिस्प्ले पैनल है। ये तो हुई बात Realme C2 की ऑफलाइन बिक्री की, अगर बात करें इसकी फ्लैश सेल की तो फ्लिपकार्ट और कंपनी की साइट पर इसकी अगली फ्लैश सेल 21 जून 2019 को होगी।
रियलमी सी2 की कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती है और इस प्राइस सेगमेंट में रियलमी ब्रांड का यह फोन ड्यूड्रॉप स्क्रीन से लैस है। हैंडसेट डायमंड कट डिज़ाइन के साथ आता है जिसे लेज़र कट टेक्नोलॉजी और थ्री-लेयर पेंटजॉब के ज़रिए बनाया गया है।
Realme C2 की भारत में कीमत
रियलमी सी2 की कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। फोन के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 7,999 रुपये है। फोन डायमंड ब्लू और डायमंड ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा।
Realme C2 के स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम (नैनो) रियलमी सी2 एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर चलता है। इसमें 6.1 इंच का एचडी+ (720x1560 पिक्सल) डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। हैंडसेट पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रैम के दो विकल्प हैं- 2 जीबी और 3 जीबी।
Realme C2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 2.2 है। इसके साथ जुगलबंदी में एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेंसर काम करेगा। सेल्फी के लिए हैंडसेट में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। सेल्फी कैमरा एआई से लैस है जिससे बेहतर सेल्फी लेने में मदद मिलती है। हैंडसेट एआई फेस अनलॉक से लैस है।
Realme C2 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी और 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैंडसेट का हिस्सा हैं। फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है और डाइमेंशन 154.3x73.7x8.5 मिलीमीटर।