Realme C11 स्मार्टफोन 30 जून को लॉन्च किया जाएगा और लॉन्च से पहले यह फोन रिटेल साइट Lazada पर लिस्ट किया जा चुका है, जहां इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन, कलर ऑप्शन और डिज़ाइन का खुलासा हो गया है। Lazada वेबसाइट पर रियलमी सी11 फोन 1 जुलाई से खरीद के लिए उपलब्ध है और फोन के दो कलर ऑप्शन भी सामने आ चुके हैं- मिंट ग्रीन और पेपर ग्रे कलर। Realme ने पहले पुष्टि की थी कि रियलमी सी11 फोन मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस होगा और अब इस नई लिस्टिंग से फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी सार्वजनिक हो गई है।
Realme C11 availability, sale
रियलमी सी11 फोन
Lazada साइट पर लिस्ट किया गया है। ई-कॉमर्स साइट पर Realme C11 स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन के साथ लिस्ट किया गया है और दो कलर ऑप्शन हैं-मिंट ग्रीन और पेपर ग्रे। स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लॉन्च होगा- 2 जीबी + 32 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी + 32 जीबी स्टोरेज। हालांकि, कीमत पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।
Realme C11 specifications, features
यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जो कि वर्गाकर आकार के कैमरा मॉड्यूल में फ्लैश के साथ स्थित होगा। जबकि फोन का सेल्फी कैमरा वाटरड्रॉप नॉच के साथ दिया गया है। प्रतीत होता है कि रियलमी सी11 फोन में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद नहीं होगा।
Lazada साइट से खुलासा हुआ है कि रियलमी सी11 फोन डुअल-सिम वाला होगा और इसमें 6.5 इंच वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा यह तो पहले ही साफ हो गया था कि फोन मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें 3 जीबी रैम दिया जाएगा। इंटरनल स्टोरेज की बात करें, तो यह 32 जीबी की होगी, जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मौजूद होगा।
लिस्टिंग के अनुसार, रियलमी सी11 फोन में डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का। इसमें क्रोमा बूस्ट, पोर्ट्रेट मोड, वीडियो स्लोमो और 1080p वीडियो आदि फीचर्स शामिल होंगे। इसके अलावा इसमें लो लाइट फोटोग्राफी के लिए नाइटस्कैप मोड भी दिया जाएगा। रियलमी सी11 फोन एंड्रॉयड 10 के साथ लिस्ट है और इसमें फेस अनलॉक व 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी मिलेगी।