रियलमी ने भारतीय बाजार में नया बजट 5जी स्मार्टफोन Realme 9i 5G लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में रिफ्रेश रेट 90Hz के साथ 6.6 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है। Android 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करने वाला यह फोन 50 मेगापिक्सल कैमरा से लैस है। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Realme 9i 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
Realme 9i 5G में 6.6 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और 180Hz टच सैंपलिंग रेट है। यह पैनल 16.7 मिलियन अलग-अलग कलर्स जनरेट कर सकता है। इस स्मार्टफोन में ड्रॉप नॉच फ्रंट कैमरा और थिन बैजल्स दिए गए हैं। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Dimensity 810 5G चिपसेट दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इशमें 4GB या 6GB RAM और 64GB या 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ा सकते हैं। ऑपेरटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफो के रियर में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यूएसबी-सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और स्पीकर ग्रिल है। इस स्मार्टफोन की मोटाई 8.1mm और 187 ग्राम है।
कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Realme 9i 5G के 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। उपलब्धता की बात की जाए तो इस फोन की बिक्री 24 अगस्त से शुरू होगी। वहीं ICICI और HDFC बैंक कार्ड धारकों को 1,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है। कलर ऑप्शन Metallica Gold और Rocking Black में उपलब्ध है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।