• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Realme 14 Pro 5G सीरीज मिलेगी 6000mAh बैटरी, Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर, भारत में 16 जनवरी को होगी लॉन्च

Realme 14 Pro 5G सीरीज मिलेगी 6000mAh बैटरी, Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर, भारत में 16 जनवरी को होगी लॉन्च

अपकमिंग Realme 14 Pro 5G सीरीज को Flipkart और Realme ई-स्टोर के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। लॉन्च के समय कीमत और उपलब्धता की सटीक जानकारी मिलने की उम्मीद है।

Realme 14 Pro 5G सीरीज मिलेगी 6000mAh बैटरी, Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर, भारत में 16 जनवरी को होगी लॉन्च

Photo Credit: Realme

ख़ास बातें
  • Relame 14 Pro 5G सीरीज को Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट मिलेगा
  • 14 Pro 5G में MediaTek Dimensity 7300 Energy चिपसेट मिलने की उम्मीद है
  • दोनों मॉडल्स 6,000mAh बैटरी और 80W चार्जिंग सपोर्ट से लैस हो सकते हैं
विज्ञापन
Realme 14 Pro 5G सीरीज Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट के साथ भारत में 16 जनवरी को लॉन्च होगी। सीरीज में Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ 5G शामिल होंगे। लॉन्च से पहले इन स्पेसिफिकेशंस का खुलासा भी कर दिया गया है। कंपनी लगातार स्मार्टफोन सीरीज को टीज कर रही है। इनमें से Realme 14 Pro+ 5G को पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है। सीरीज 6,000mAh बैटरी के साथ आएगी। इसके कलर ऑप्शन से भी पर्दा उठा दिया गया है।

Realme के लेटेस्ट टीजर में कंफर्म किया गया है कि Relame 14 Pro 5G सीरीज को Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट मिलेगा। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों में से किस मॉडल को यह चिपसेट मिलेगा, क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि Realme 14 Pro 5G को MediaTek Dimensity 7300 Energy SoC के साथ पेश किया जाएगा।
 
Latest and Breaking News on NDTV

अपकमिंग रियलमी सीरीज को Flipkart और Realme ई-स्टोर के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। लॉन्च के समय कीमत और उपलब्धता की सटीक जानकारी मिलने की उम्मीद है। इन्हें पर्ल व्हाइट और स्वेड ग्रे कलर ऑप्शन के साथ दो इंडिया-एक्सक्लूसिव शेड्स बीकानेर पर्पल और जयपुर पिंक में पेश किया जाएगा।
 

Realme 14 Pro 5G Specifications

एक टिप्सटर ने हाल ही में सीरीज के प्रमोशनल पोस्टर शेयर किए, जिसमें दोनों मॉडलों के कुछ स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ था। Realme 14 Pro 5G में Dimensity 7300 Energy चिपसेट मिलने की उम्मीद है और यह 45W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। 14 Pro 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी रियर सेंसर मिलने की खबर है और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। 

Realme 14 Pro+ 5G में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, इसके 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट से लैस होने की उम्मीद है। यह भी कंफर्म हो चुका है कि फोन 6,000mAh बैटरी के साथ आएगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम और 112-डिग्री अल्ट्रावाइड शूटर के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। वहीं, फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। 

दोनों फोन पानी और धूल से बचाव के लिए IP66, IP68 और IP69 रेटिंग से लैस होंगे। Realme ने कॉल्ड सेंसिटिव कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी को पहले ही दिखा दिया है, जो 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे के तापमान में पर्ल व्हाइट वेरिएंट को वाइब्रेंट ब्लू में बदल देती है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. बिटकॉइन खरीदने के लिए गोल्ड का रिजर्व बेच सकती है अमेरिकी सरकार
  2. भारत में एक और TV ब्रांड 10 अप्रैल को करेगा एंट्री
  3. Vivo का V50e 10 अप्रैल को होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  4. HMD ने लॉन्च किए म्यूजिक कंट्रोल्स वाले 130 Music और 150 Music फीचर फोन, कीमत Rs 1,899 से शुरू
  5. Jio ने 5G डाउनलोड और अपलोड स्पीड में मारी बाजी, आया टॉप पर
  6. Motorola ने भारत में लॉन्च किया Edge 60 Fusion, 50 मेगापिक्सल का Sony कैमरा
  7. Zomato ने 600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, AI करेगा उनका काम!
  8. 6000mAh से बड़ी बैटरी के साथ होगा OnePlus 13T पेश, जानें
  9. Lava Bold 5G हो रहा 8 अप्रैल को लॉन्च, 10999 रुपये कीमत में 64MP कैमरा, AMOLED डिस्प्ले
  10. Realme Narzo 80 Pro, Narzo 80x भारत में अगले हफ्ते होंगे लॉन्च, जानें कैसे होंगे फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »