Realme ने भारतीय बाजार में Realme 14 Pro+ लॉन्च कर दिया है। Realme के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 14 Pro+ में 6000mAh की बैटरी और 6.83 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यहां हम आपको Realme 14 Pro+ के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Realme 14 Pro+ Price
Realme 14 Pro+ के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
29,999 रुपये है। वहीं 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ई-कॉमर्स साइट Flipkart और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। इस फोन की बिक्री 23 जनवरी से शुरू होगी और प्री-बुकिंग 16 जनवरी से शुरू हो गई है। लॉन्च ऑफर के तहत बैंक ऑफर से 4 हजार रुपये डिस्काउंट मिल सकता है। 1 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस और 12 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन मिल सकता है।
Realme 14 Pro+ Specifications
Realme 14 Pro+ में 6.83 इंच की 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2800 x 1272 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3840Hz PWM डिमिंग सपोर्ट है। इस फोन में एड्रेनो 720 जीपीयू के साथ 2.5GHz ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। इस फोन में 256GB / 512GB (UFS 3.1) स्टोरेज के साथ 8GB / 12GB LPDDR4X रैम दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड रियलमी यूआई 6.0 पर काम करता है। इस फोन में 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है।
कैमरा सेटअप के मामले में 14 Pro+ के रियर में f/1.88 अपर्चर, OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और f/2.65 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में f/2.45 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 163.51 मिमी, चौड़ाई 77.34 मिमी, मोटाई 8 मिमी और वजन 194 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, ड्यूल फ्रीक्वेंसी GPS/ग्लोनास/Beidou और यूएसबी टाइप-सी दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।