Realme P3 : चीनी स्मार्टफोन मेकर रियलमी (Realme) भारत में बहुत जल्द नई स्मार्टफोन सीरीज को पेश कर सकती है। कंपनी P सीरीज के स्मार्टफोन ला सकती है। यह Realme P3 सीरीज होगी, जिसमें बेस मॉडल के अलावा Realme P3 Pro और Realme P3 Ultra को लॉन्च किया जाएगा। अब एक रिपोर्ट में Realme P3 के कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ है। नए रियलमी फोन्स को कब और किस कीमत में लाया जाएगा, अभी इसके बारे में जानकारी नहीं है।
91Mobiles की
रिपोर्ट में कहा गया है कि Realme P3 5G दो स्टोरेज ऑप्शंस- 128 जीबी और 256 जीबी में आएगा। उस फोन में 6 जीबी और 8 जीबी रैम मॉडल शामिल होंगे। 8 जीबी रैम वाला एक और मॉडल भी आ सकता है। लीक से यह भी पता चलता है कि फोन को नेबुला पिंक, कॉमेट ग्रे और स्पेस सिल्वर कलर्स में लाया जाएगा।
इसके अलावा Realme P3 5G के बारे में अभी जानकारी नहीं है। कंपनी Realme P3 Pro और Realme P3 Ultra को भी पेश कर सकती है। अल्ट्रा मॉडल को जनवरी के आखिर तक और प्रो मॉडलों को फरवरी के तीसरे सप्ताह में लाया जा सकता है। Realme P3 Pro का मॉडल नंबर RMX5032 बताया जाता है, जबकि P3 Ultra का मॉडल नंबर RMX5030 है।
लीक में
अनुमान लगाया गया है कि Realme P3 Pro में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दिया जाएगा। इसकी तुलना रियलमी पी2 प्रो से करें तो फोन में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज दिया गया था। हाल ही में पता चला था कि realme P3 UItra में ग्लॉसी बैक पैनल होगा। यह स्मार्टफोन कम से कम एक ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फोन का मॉडल नंबर RMX5030 होगा। इसमें भी 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाला एक बेस वेरिएंट मिलेगा।
यह सब लीक्स और कयास हैं। रियलमी पी3 सीरीज की असल खूबियों को जानने के लिए हमें इसके लॉन्च होने का इंतजार करना चाहिए।