6000mAh बैटरी, 90W चार्जिंग वाली POCO X7 सीरीज का ग्लोबल प्राइस लीक! लॉन्च से पहले जानें सबकुछ

डिवाइसेज में 6000mAh तक की बड़ी बैटरी होगी।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 5 जनवरी 2025 12:11 IST
ख़ास बातें
  • POCO X7 सीरीज के ग्लोबल लॉन्च से पहले प्राइस के बारे में जानकारी लीक
  • मॉडल्स में MediaTek Dimensity 8400 Ultra जैसा पावरफुल चिपसेट होगा
  • डिवाइसेज में 6000mAh तक की बड़ी बैटरी होगी

POCO X7 और POCO X7 Pro में IP69 रेटिंग जैसे फीचर्स हैं।

Photo Credit: Xiaomi

POCO की बहुचर्चित स्मार्टफोन सीरीज POCO X7 के लॉन्च से पहले प्राइस के बारे में जानकारी लीक हो गई है। ग्लोबल लॉन्च से पहले कंपनी ने अधिकारिक रूप से इसके कई स्पेसिफिकेशंस कंफर्म कर दिए हैं। ग्लोबल मॉडल्स में MediaTek Dimensity 8400 Ultra जैसा पावरफुल चिपसेट होगा। डिवाइसेज में 6000mAh तक की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। 90W तक फास्ट चार्जिंग इनमें दी गई है। अब इन स्मार्टफोन्स के ग्लोबल प्राइस भी लीक हो गए हैं। आइए जानते हैं किस कीमत में लॉन्च हो सकते हैं अपकमिंग पोको स्मार्टफोन्स। 

POCO X7 और X7 Pro का ग्लोबल लॉन्च कंपनी ने कंफर्म कर दिया है। Poco X7 सीरीज के ये फोन 9 जनवरी को लॉन्च होंगे। लॉन्च से पहले प्राइसिंग का खुलासा भी हो गया है। टिप्स्टर ने सुधांशु अम्भोरे ने इनकी प्राइसिंग का खुलासा किया है। टिप्स्टर के मुताबिक, POCO X7 5G दो कंफिग्रेशन में आ सकता है। इसमें पहला वेरिएंट 8GB + 256GB के साथ होगा जिसकी कीमत EUR 299 (लगभग 26,400 रुपये) हो सकती है। दूसरा वेरिएंट 12GB + 512GB के साथ होगा जिसकी कीमत EUR 349 (लगभग 30,800 रुपये) हो सकती है। 

POCO X7 Pro में तीन कंफिग्रेशन देखने को मिल सकते हैं। पहला वेरिएंट 8GB + 256GB के साथ होगा जिसकी कीमत EUR 369 (लगभग 32,500 रुपये) हो सकती है। दूसरा वेरिएंट 12GB + 256GB के साथ होगा जिसकी कीमत EUR 399 (लगभग 35,000 रुपये) हो सकती है। और तीसरा वेरिएंट 12GB + 512GB के साथ होगा जिसकी कीमत EUR 429 (लगभग 38,000 रुपये) हो सकती है। 

POCO X7 में MediaTek Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर मिल सकता है। फोन में LPDDR4X RAM और UFS 2.2 स्टोरेज देखने को मिल सकती है। इस फोन में 5110mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है जिसमें 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। 

Poco X7 Pro का प्रोसेसर इसका बड़ा हाइलाइट है जिसने AnTuTu पर 1.7 मिलियन पॉइंट्स से ज्यादा का स्कोर किया है। यह चिपसेट 4nm प्रोसेस पर बना है। कंपना का दावा है कि अपने सेग्मेंट में यह फोन अबतक का सबसे पावरफुल फोन बनकर लॉन्च होगा। फोन में LPDDR5x RAM होगी और UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट होगा। 
Advertisement

Poco X7 Pro में एडवांस्ड कूलिंग सिस्टम देखने को मिलेगा जिसे कंपनी ने Ultra-Thin 3D IceLoop System का नाम दिया है। इसमें 5,000mm² स्टेनलैस स्टील वेपर चैम्बर दिया गया है। हैवी यूज में भी यह फोन को कूल रखने के लिए सक्षम बताया गया है। फोन HyperOS 2 पर रन करेगा। इसमें खास फीचर WildBoost Optimization 3.0 के नाम से दिया गया है जो फोन की ऑवरऑल परफॉर्मेंस, ग्राफिक्स, कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा। 

हालिया लीक्स के अनुसार फोन में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले आ सकता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन देखने को मिल सकता है। इसमें रियर में 50MP डुअल कैमरा सेटअप आ सकता है। फोन 90W फास्ट चार्जिंग से भी लैस होकर आ सकता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Google Pixel 10 Pro Fold vs Vivo X Fold 5 vs Samsung Galaxy Z Fold 7: देखें कौन सा फोल्डेबल फोन है बेस्ट
  2. इस नए गेम ने चमका दी Sony की किस्मत! लॉन्च के पहले दिन ही वसूल लिया पूरा खर्चा
#ताज़ा ख़बरें
  1. Microsoft के इजरायली सेना के साथ बिजनेस के विरोध में कंपनी के इंजीनियर ने दिया इस्तीफा
  2. Oppo Find X9 Ultra में मिल सकता है OIS सपोर्ट के साथ 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा
  3. Red Magic 11 Pro में मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  4. इस नए गेम ने चमका दी Sony की किस्मत! लॉन्च के पहले दिन ही वसूल लिया पूरा खर्चा
  5. Motorola Edge 70 में मिलेगा 6.67 इंच POLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
  6. बड़ी स्क्रीन पर Reels स्क्रोल करने के लिए तैयार हो जाओ, आ रहा है Instagram TV ऐप!
  7. OnePlus 15 में हो सकती है 7,000mAh की बैटरी, इंटरनेशनल वेरिएंट को मिला IMDA सर्टिफिकेशन
  8. वायर्ड ईयरफोन्स लवर हो जाएं खुश! OnePlus ने भारत में लॉन्च किए Type-C ईयरफोन्स, जानें कीमत
  9. Netflix का गेमर्स के लिए तोहफा! फोन को बनाओ कंट्रोलर और TV पर खेलो वीडियो गेम्स
  10. Samsung के ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन में हो सकती हैं 3 बैटरी, पेटेंट से मिला संकेत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.