Poco F7 भारत में कब होगा लॉन्च, मिलेगा Snapdragon 8s Elite प्रोसेसर

Poco सिंगापुर में 27 मार्च को Poco F7 Pro और Poco F7 Ultra को लॉन्च करने वाला है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Poco कथित तौर पर Poco F7 पर काम कर रहा है।
  • Poco F7 इस साल मई या जून में भारत में पेश हो सकता है।
  • Poco F7 स्नैपड्रैगन 8एस एलीट चिपसेट पर काम करेगा।
Poco F7 भारत में कब होगा लॉन्च, मिलेगा Snapdragon 8s Elite प्रोसेसर

Poco F6 5G में 6.67 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले है।

Photo Credit: Poco

Poco सिंगापुर में 27 मार्च को Poco F7 Pro और Poco F7 Ultra को लॉन्च करने वाला है। हालांकि, पोको ने अभी तक खुलासा नहीं किया है कि वह Poco F7 कब लॉन्च करेगा, लेकिन एक टिप्सटर ने भारत में इसकी अनुमानित लॉन्च टाइमलाइन का सुझाव दिया है। Poco F7 में सीरीज के अन्य फोन की तरह स्नैपड्रैगन चिपसेट पर चलने के लिए तैयार किया गया है। यह बीते साल के Poco F6 5G के मुकाबले अपग्रेड के साथ आने की उम्मीद है। अनुमान है कि ब्रांड भारत में Poco F7 Pro और Poco F7 Ultra को रिलीज नहीं करेगा। आइए Poco F7 के बारे में विस्तार से जानते हैं।

टिपस्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने X पर दावा किया कि Poco F7 इस साल मई या जून में भारत में पेश हो सकता है। कहा जाता है कि यह स्नैपड्रैगन 8एस एलीट चिपसेट पर काम करेगा। Poco F6 5G भी बीते साल मई में स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर के साथ आया था।

Poco ने बीते हफ्ते घोषणा की कि वह सिंगापुर में एक इवेंट में 27 मार्च को Poco F7 Pro और Poco F7 Ultra लॉन्च करेगा। यह एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट है और यह 8:00 GMT (1:30pm IST) पर शुरू होगा। Poco F7 Pro में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलने की पुष्टि की गई है, जबकि F7 Ultra में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होगा। Poco ने अभी तक Poco F7 के आगमन की पुष्टि नहीं की है। अफवाहों में कहा गया है कि भारत में सिर्फ Poco F7 आएगा। Poco F7 Pro और Poco F7 Ultra कथित तौर पर देश में लॉन्च नहीं होंगे। Poco F7 के Redmi Turbo 4 Pro के इंटरनेशनल वर्जन के तौर पर आने की भी अफवाह है।


Poco F6 5G Specifications


पिछले साल के Poco F6 5G में 6.67 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1,220x2,712 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। कैमरा सेटअप के लिए इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का 1/1.9-इंच सोनी IMX882 सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। यह फोन IP64 रेटिंग से लैस है। इस फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। Poco F6 5G का 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है।

 
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Excellent performance
  • Great display with Dolby Vision and slim bezels
  • Very good main rear camera
  • Good battery life
  • कमियां
  • No headphone jack
  • Plastic build
डिस्प्ले6.67 इंच
फ्रंट कैमरा20-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 14
रिज़ॉल्यूशन1220x2712 पिक्सल

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »