Poco F3 GT स्मार्टफोन को भारत में गेमिंग फीचर्स और ट्रिगर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 10 बिट्स डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है। पोटो एफ3 जीटी फोन में गेमिंग के दौरान हैप्टिक फीडबैक और वाइब्रेशन देने के लिए हाई-फिडेलिटी स्टीरियो स्पीकर, जीटी स्विच, मैग्लेव ट्रिगर और एक्स-शॉकर्स दिए गए हैं। साथ ही फोन में DC Dimming और HyperEngine 3.0 सपोर्ट मौजूद है, जो कि रे ट्रेसिंग क्षमताएं प्रदान करता है। इसमें 5जी सपोर्ट के साथ डुअल-चैनल UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन भी मौजूद हैं।
Poco F3 GT price in India, sale
Poco F3 GT स्मार्टफोन की कीम भारत में 26,999 रुपये है, जिसमें फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मिलता है। फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये हैं और इसके अलावा फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 30,999 रुपये है। सेल के पहले हफ्ते में यह फोन क्रमश: 25,999 रुपये, 27,999 रुपये और 29,999 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। सेल के दूसरे हफ्ते में पोको एफ3 जीटी फोन को क्रमश: 26,499 रुपये, 28,499 रुपये और 30,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। 9 अगस्त के बाद फोन की कीमतें समान्य हो जाएंगी।
पोको एफ3 जीटी के लिए प्री-बुकिंग 24 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी और सेल 26 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यह फोन एक्सल्यूसिवली
Flipkart के जरिए खरीद के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर की बात करें, तो ICICI बैंक कार्डधारकों को फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। यह ऑफर 29 जुलाई तक रहेगा। पोको एफ3 जीटी फोन में गनमेटल सिल्वर और प्रीडेटर ब्लैक कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।
Poco F3 GT specifications
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Poco F3 GT में 6.67 इंच का टर्बो एमोलेड 10 बिट डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 480Hz टच सैम्पलिंग रेट मौजूद होगा। फोन में डीसी डीमिंग फीचर भी मौजूद है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए Poco F3 GT में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। प्राइमरी सेंसर एक ED (extra-low dispersion) ग्लास से बना है, जो आमतौर पर तस्वीरों में क्लैरिटी के लिए DSLR लेंस का इस्तेमाल करता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो कि स्क्रीन के बीचोबीच होल-पंच कटआउट के साथ स्थित है।
फोन में 5,065mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। पोको का दावा है कि 15 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। यह फोन आईपी53 डस्ट एंड वाटर रसिस्टेंस है। गेमिंग के दौरान बेहतर वॉयस क्वालिटी के लिए फोन में तीन माइक्रोफोन दिए हैं। यह वाई-फाई गेमिंग एंटीना, एक्स-शॉकर्स के साथ हैप्टिक फीडबैक और वाइब्रेशन, जीटी स्विच और मैग्लेव ट्रिगर्स को सपोर्ट करता है। हीट डिस्पैच के लिए इसमें एक बड़ा वैपॉर चैम्बर और एयरोस्पेस ग्रेड व्हाइट ग्रेफीन हीट सिंक है। फोन हाइपरइंजिन 3.0 को भी सपोर्ट करता है जो रे ट्रेसिंग क्षमताएं प्रदान करता है। इन सब के अलावा, फोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।