Poco C31 स्मार्टफोन को भारत में आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाने वाला है, इस इवेंट को लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। अब-तक कंपनी ने फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी टीज़ कर दी है, जिससे समझ आता है कि यह फोन Poco C3 स्मार्टफोन का सक्सेसर होगा जिसे भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था। पोको सी31 स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 4 जीबी रैम मिलेगी। फोन खरीद के लिए Flipkart पर उपलब्ध होगा, माना जा रहा है कि इसकी सेल Big Billion Days sale 2021 के दौरान शुरू होगी, जो कि 3 अक्टूबर से आयोजित होने वाली है।
Poco C31 launch livestream details
जैसे कि हमने बताया Poco C31 स्मार्टफोन को आज 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट का लाइवस्ट्रीम कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। आप नीचे इम्बेड वीडियो में भी ये लॉन्च देख सकते हैं। यह
कंफर्म कर दिया गया है कि
Poco स्मार्टफोन खरीद के लिए Flipkart पर उपलब्ध होगा और इसकी सेल Big Billion Days sale 2021 के दौरान शुरू हो सकती है।
Poco C31 specifications (teased)
Poco की
माइक्रोसाइट के अनुसार, पोको सी31 फोन मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 4 जीबी रैम मिलेगी। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया जाएगा। इसका पिछला वर्ज़न
Poco C3 स्मार्टफोन भी इसी प्रोसेसर और रैम से लैस था। यह फोन पिछले साल अक्टूबर में
लॉन्च किया गया था। पोको सी31 फोन पोको सी3 फोन का अपडेटिड वर्ज़न होगा।
माइक्रोसाइट पर साझा की गई तस्वीर के अनुसार, पोको सी31 फोन में सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिज़ाइन दिया जाएगा। डिस्प्ले में पतले बेजल्स देखे जा सकते हैं। अन्य स्पेसिफिकेशन जैसे कैमरा, कीमत और डिस्प्ले संबंधी जानकारी आज लॉन्च के साथ साफ हो जाएगी।