Oppo Reno होगा स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस

Oppo Reno स्मार्टफोन का एक वेरिएंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस होगा, जानें इसके बारे में।

विज्ञापन
आदित्य शिनॉय, अपडेटेड: 29 मार्च 2019 16:06 IST
ख़ास बातें
  • Oppo Reno के हो सकते हैं दो अलग-अलग वेरिएंट
  • ओप्पो रेनो के स्टैंडर्ड वेरिएंट में हो सकता पॉप-अप सेल्फी कैमरा
  • Oppo Reno के टॉप-एंड वेरिएंट में होगा 10X हाइब्रिड ज़ूम

Oppo Reno: ओप्पो रेनो होगा स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस

Photo Credit: Twitter /@TechstarGod

हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने कुछ समय पहले अपने सब-ब्रांड Reno से पर्दा उठाया था। कंपनी अपने नए ओप्पो रेनो (Oppo Reno) स्मार्टफोन पर काम कर रही है। ओप्पो के नए Reno स्मार्टफोन से संबंधित अब तक कई लीक सामने आ चुके हैं। लीक रिपोर्ट से Oppo Reno फोन के कलर ऑप्शन, कैमरा सेटअप और डिवाइस के बारे में भी जानकारी सामने आई थी। Oppo Reno स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया 10एक्स ज़ूम फीचर हो सकता है।

लेकिन लेटेस्ट लीक से इस बात का संकेत मिला है कि ओप्पो रेनो फोन के कई वेरिएंट हो सकते हैं और वह अलग-अलग प्रोसेसर से लैस होंगे। ओप्पो के एक अधिकारी ने इस बात से पर्दा उठा दिया है कि Oppo Reno फोन का टॉप-एंड वेरिएंट क्वालकॉम फ्लैगशिप चिपसेट और लिक्विड कूलिंग के साथ आएगा।

Oppo के वाइस प्रेसिडेंट ब्रायन शेन ने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर इस बात से पर्दा उठाया कि Oppo Reno फोन का एक वेरिएंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस होगा, इतना ही नहीं फोन में लिक्विड कूलिंग के लिए कॉपर ट्यूब भी होगी। लीक रिपोर्ट के अनुसार, इसका दूसरा मॉडल स्टैंडर्ड वेरिएंट हो सकता है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ उतारा जा सकता है।

Oppo Reno के स्टैंडर्ड वेरिएंट में हीटिंग को दूर करने के लिए हीट-कंडक्टिंग जेल और ग्रेफाइट शीट का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये तरीके ओप्पो रेनो फोन को गेमिंग और मल्टीटास्किंग के दौरान गर्म होने से बचाएंगे। स्टैंडर्ड वेरिएंट के लीक रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) से अनोखे पॉप-अप कैमरा मॉड्यूल की झलक देखने को मिली है। तस्वीर में यह एक तरफ से पॉप-अप होता नज़र आ रहा है। सेल्फी कैमरे के साथ सेल्फी फ्लैश को भी जगह मिली है।

Oppo Reno के पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस वेरिएंट में तीन रियर कैमरे देगी। अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों ही वेरिएंट में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा (सोनी आईएमएक्स586) हो सकता है।
Advertisement

स्टैंडर्ड वेरिएंट में 3.5 मिलीमीटर जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और फोन के निचले हिस्से में स्पीकर ग्रिल दी जा सकती है। केस रेंडर से पावर और वॉल्यूम बटन की जगह का तो पता चल गया लेकिन यह बात स्पष्ट नहीं है कि स्टैंडर्ड वेरिएंट में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा या नहीं। कुछ समय पहले लीक हुई जानकारी से यह पता चला था कि फोन को ब्लैक, ग्रीन, पर्पल और पिंक रंग में उतारा जा सकता है। Oppo Reno फोन 10x हाइब्रिड ज़ूम के साथ आ सकता है। फोन को अगले महीने 10 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है।

Oppo Reno का 5जी वेरिएंट स्नैपड्रैगन ए50 मॉडम के साथ और दूसरा बिना 5 जी कनेक्टिविटी के साथ उतारा जा सकता है। इसका लेम्बोर्गिनी एडिशन 12 जीबी रैम के साथ आ सकता है। देखने वाली बात यह होगी कि अगर यह फोन भारत आता है तो इसकी कीमत क्या होगी।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Elon Musk की Starlink ने भारतीयों के लिए निकाली जॉब, यहां से करें अप्लाई
  2. स्लो इंटरनेट स्पीड हो जाएगी तेज, ऐसे ऐसे लगाएंगे राउटर, घर के लिए बेस्ट राउटर का ऐसे करें चयन
#ताज़ा ख़बरें
  1. स्लो इंटरनेट स्पीड हो जाएगी तेज, ऐसे ऐसे लगाएंगे राउटर, घर के लिए बेस्ट राउटर का ऐसे करें चयन
  2. Huawei का नया बजट स्मार्टफोन बिना नेटवर्क के भी कर सकता है कॉल, इस कीमत में हुआ लॉन्च
  3. Elon Musk की Starlink ने भारतीयों के लिए निकाली जॉब, यहां से करें अप्लाई
  4. Lava Probuds N33: सिंगल चार्ज में 40 घंटे चलने वाले नेकबैंड लावा ने Rs 1,299 में किए लॉन्च, जानें खास फीचर्स
  5. Chrome चला रहे हो तो हो जाओ सावधान! एक गलती और सिस्टम हो जाएगा हैक, यहां जानें बचने का तरीका
  6. Amazon की नई Fire TV Stick 4K Select लॉन्च, HDR10+, वॉयस रिमोट का सपोर्ट, जानें कीमत
  7. Suzuki ने दिखाया EV का 'छोटा पैकेट बड़ा धमाका!', Nano जितना साइज, लेकिन रेंज 270 KM
  8. BSNL को मिला 4G लॉन्च का फायदा, रेवेन्यू में हुई बढ़ोतरी
  9. WhatsApp में याद नहीं रखना होगा पासवर्ड, ऐसे एक्टिवेट करें Passkey
  10. 100 इंच तक बड़ी स्क्रीन वाले Hisense E8S Pro TV लॉन्च, 4K RGB डिस्प्ले, 170Hz रिफ्रेश रेट, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.