Oppo ने Oppo Reno 8 सीरीज के तहत Reno 8, Reno 8 Pro और Reno 8 Pro+ स्मार्टफोन को सोमवार को चीन में लॉन्च कर दिया है। इन तीनों स्मार्टफोन में एक जैसा डिजाइन एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, जिसमें 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी शामिल है। Oppo Reno 8 में MediaTek Dimensity 1300 SoC प्रोसेसर दिया गया है, Reno 8 Pro में हाल ही में लॉन्च किया गया Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 SoC दिया गया है और Reno 8 Pro+ में MediaTek Dimensity 8100-Max चिपसेट दिया गया है।
Oppo Reno 8, Reno 8 Pro और Reno 8 Pro+ की कीमत और उपलब्ध
कीमत की बात करें तो Oppo Reno 8 के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
CNY 2,499 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से 29,000 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो यह स्मार्टफोन 1 जून से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Black, Blue और मल्टीकलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
कीमत की बात करें तो Oppo Reno 8 Pro के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
CNY 2,999 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से 34,900 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो यह स्मार्टफोन 11 जून से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Black, Blue और मल्टीकलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
कीमत की बात करें तो Oppo Reno 8 Pro+ के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
CNY 3,699 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से 43,000 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो यह स्मार्टफोन 1 जून से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Black, Green और Grey ऑप्शन में उपलब्ध है।
Oppo Reno 8 के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
Oppo Reno 8 में 6.43 इंच की full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 1300 SoC प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android 12 पर बेस्ड ColorOS 12.1 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W सुपर फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Oppo Reno 8 Pro के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
Oppo Reno 8 Pro में 6.62 इंच की full-HD+ AMOLED E4 डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 SoC प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android 12 पर बेस्ड ColorOS 12.1 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W सुपर फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Oppo Reno 8 Pro+ के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
Oppo Reno 8 Pro+ में 6.7 इंच की full-HD+ OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2412 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 8100-Max SoC प्रोसेसर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android 12 पर बेस्ड ColorOS 12.1 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W सुपर फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 ममेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.4 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।