Oppo Reno 13 सीरीज पिछले कुछ हफ्तों से लगातार लीक्स के जरिए सुर्खियों में बनी हुई है। सीरीज में वेनिला के साथ Reno 13 Pro मॉडल भी हो सकता है। अपकमिंग ओप्पो मॉडल्स की तस्वीर को हाल ही में लीक किया गया था, जिसमें इसके iPhone डिवाइस के समान डिजाइन की झलक मिली थी। अब, Reno 13 सीरीज की कुछ तस्वीरें फिर से लीक कई गई हैं, जिनमें इस अपकमिंग स्मार्टफोन मॉडल को और बारीकी से देखा जा सकता है। तस्वीरें डिस्प्ले पर मौजूद कैमरा आइलैंड के समान नॉच स्टाइल और iPhone मॉडल्स जैसा फ्रेम डिजाइन दिखाती हैं। स्मार्टफोन के बॉडी में मौजूद राउंडेड कॉर्नर्स iPhone 12 की तरह लगते हैं। साथ ही रियर कैमरा यूनिट भी कुछ हद तक iPhone 12 के समान ही दिखाई देता है।
X पर एक यूजर (@ZionsAnvin) ने कथित Reno 13 सीरीज के मॉडल की लाइव तस्वीरें
शेयर की हैं, जिसमें स्मार्टफोन का रियर कैमरा मॉड्यूल दिखाई देता है। स्मार्टफोन में फ्लैट बैक के साथ राउंडेड कॉर्नर्स दिखाई देते हैं और मैटेलिक फ्रेम पर एंटेना शामिल किया गया है, जो आपको पहली झलक में iPhone मॉडल्स की याद दिलाएगा। इसमें Apple iPhones के समान ही ब्लू कलर दिखाई देता है। वॉल्यूम और पावर बटन्स की प्लेसमेंट भी iPhone के समान ही है।
Oppo के स्मार्टफोन मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें दो बड़ी कैमरा रिंग वर्टिकली फिट की गई हैं और एक छोटी रिंग टॉप कैमरा के राइट साइड में मौजूद है।
एक अन्य ट्वीट में समान टिप्सटर ने डिस्प्ले की साइड से भी Oppo स्मार्टफोन को दिखाया है। इस तस्वीर में iPhone को भी रखा गया है। इसमें ओप्पो फोन में मौजूद Apple के कैमरा आइलैंड स्टाइल फीचर दिखाई देता है।
अभी तक सामने आई
जानकारी के अनुसार, Oppo Reno 13 Pro में मीडियाटेक का Dimensity 8350 चिपसेट होगा। यह प्रोसेसर अभी रिलीज होना बाकी है। फोन में 16GB रैम होगी और उसके साथ में 1TB तक स्टोरेज का ऑप्शन होगा। फोन में पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा बड़ा डिस्प्ले होगा जो कि एक क्वाड कर्व्ड पैनल बताया जा रहा है। Oppo Reno 12 में 6.83 इंच साइज का पैनल मिलता है। लेकिन अबकी बार कंपनी साइज बढ़ा सकती है।
कैमरा सेटअप में बदलाव नहीं बताया जा रहा है। पुराने मॉडल की तरह ही इसमें भी
मेन कैमरा 50MP का होगा। जिसके साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होगा। सेल्फी के लिए फोन 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कैरी करेगा। फोन का मिडल फ्रेम मेटल का ही होगा और इसमें IP68 व IP69 दोनों ही तरह की रेटिंग देखने को मिलेगी, जबकि Reno 12 Pro में सिर्फ IP65 रेटिंग ही दी गई है।