Oppo Reno 12 सीरीज जल्द चीन में लॉन्च होने जा रही है। कहा जाता है कि उसी दिन कंपनी नए ईयरबड्स और एक टैबलेट के कलर वेरिएंट को भी पेश करेगी। कई रिपोर्टों में हमने आपको नए ओपो रेनो फोन्स के बारे में बताया है। इनके स्पेक्स भी तमाम लीक्स में सामने आए हैं। अब एक टिप्सटर ने Reno 12 सीरीज के ऑफिशियल रेंडर्स को शेयर किया है यानी फोन्स का डिजाइन और कलर वेरिएंट काफी हद तक स्पष्ट नजर आता है। कहा जा रहा है कि Reno 12 सीरीज को ब्राइट कलर्स में लाया जाएगा।
जानेमाने टिप्सटर Evan Blass ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Reno 12 सीरीज के ऑफिशियल रेंडर्स
शेयर किए हैं। कंपनी खुद भी नए रेनो फोन्स को डिजाइन दिखा चुकी है। लेकिन पहली दफा बैक साइड से नए रेनो फोन्स की स्पष्ट तस्वीर सामने आई है।
ओपो ने तो इन फोन्स के सिल्वर और पर्पल कलर ऑप्शन को दिखाया था। पर टिप्सटर ने ज्यादा कलर ऑप्शन शेयर किए हैं। यानी ये बेस और प्रो दोनों मॉडलों से जुड़े हो सकते हैं।
Evan Blass के पोस्ट से पता चलता है कि Reno 12 फोन को लाइट पिंक और ब्लैक कलर्स में लाया जाएगा, जबकि Reno 12 Pro पर्पल और ब्लैक कलर में आ सकता है। याद रहे कि ओपो की नई रेनो सीरीज 23 मई को चीन में लॉन्च की जाएगी। दोनों मॉडलों में 6.7 इंच का ओलेड डिस्प्ले मिल सकता है। यह 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
Reno 12 में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8250 प्रोसेसर होगा, जबकि प्रो मॉडल में डाइमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर दिया जाएगा। ये फोन्स 16 जीबी तक रैम सपोर्ट कर सकते हैं। इंटरनल स्टोरेज 512 जीबी होगा। बैटरी 5 हजार एमएएच हो सकती है, जोकि 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। रेनो सीरीज भारत में भी पॉपुलर रही है। चीन में लॉन्च के बाद ये डिवाइस इंडिया आएंगी।