Oppo R17 Pro, OnePlus 6T और Samsung Galaxy A9 (2018) में कौन बेहतर?

हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो का Oppo R17 Pro स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च हो गया है। Oppo R17 Pro की सीधी भिड़ंत OnePlus 6T और Samsung Galaxy A9 (2018) स्मार्टफोन से होगी।

Oppo R17 Pro, OnePlus 6T और Samsung Galaxy A9 (2018) में कौन बेहतर?

Oppo R17 Pro, OnePlus 6T और Samsung Galaxy A9 (2018) में कौन बेहतर?

ख़ास बातें
  • 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है Oppo R17 Pro में
  • OnePlus 6T एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर चलेगा
  • सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है
विज्ञापन
हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो का Oppo R17 Pro स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च हो गया है। ओप्पो आर17 प्रो के प्रमुख फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन VOOC फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी, तीन रियर कैमरे, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। याद करा दें कि Oppo R17 Pro को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था। बता दें कि, ओप्पो आर17 प्रो में मौजूद सुपर VOOC फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी की मदद से केवल 10 मिनट में फोन 40 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। भारतीय बाजार में Oppo R17 Pro की सीधी भिड़ंत वनप्लस ब्रांड के OnePlus 6T और सैमसंग ब्रांड के Samsung Galaxy A9 (2018) स्मार्टफोन से होगी।

वनप्लस 6टी हकीकत में OnePlus 6 का अपग्रेड है जिसे इस साल मई में लॉन्च किया गया था। OnePlus 6T यूज़र को ऑडियो कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट या ब्लूटूथ को इस्तेमाल में लाना होगा। सैमसंग ब्रांड का Galaxy A9 (2018) में फ्रंट पैनल पर 24 मेगापिक्सल का कैमरा है जो ब्यूटी फीचर्स के अलावा सॉफ्टवेयर पर आधारित फेस अनलॉक क्षमता के साथ आता है। आइए अब स्पेसिफिकेशन और कीमत के आधार पर अंतर समझते हैं।
 

Oppo R17 Pro बनाम OnePlus 6T बनाम Samsung Galaxy A9 (2018) की भारत में कीमत

ओप्पो आर17 प्रो की कीमत 45,990 रुपये है। यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। फोन को एमराल्ड ग्रीन और रेडिएंट मिस्ट रंग में उपलब्ध कराया गया है। Oppo R17 Pro की बिक्री 7 दिसंबर से Amazon India, Flipkart, Paytm Mall सहित कई ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर में शुरू होगी।

Oppo R17 Pro के लॉन्च ऑफर की बात करें तो एचडीएफसी बैंक का कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। रिलायंस जियो की ओर से 4,900 रुपये का फायदा मिलेगा, साथ में 3.2 टीबी 4जी डेटा भी। एक बार स्क्रीन रिप्लेसमेंट की गारंटी, बिना ब्याज वाले ईएमआई का विकल्प है। एक्सचेंज पर 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट है। चुनिंदा स्टोर में 3,000 रुपये का पेटीएम मॉल कैशबैक भी है।

वनप्लस 6टी की भारत में कीमत 37,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल बेचा जाता है। यह सिर्फ मिरर ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा। वहीं, 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल मिडनाइट ब्लैक और मिरर ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 41,999 रुपये है। OnePlus 6T का सबसे महंगा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला है। इसे 45,999 रुपये में बेचा जाता है।

भारत में सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) की कीमत 36,990 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम वेरिएंट का है। इसका 8 जीबी रैम मॉडल 39,990 रुपये में बेचा जाता है। दोनों ही मॉडल बबलगम पिंक, केवियार ब्लैक और लेमोनेड ब्लू रंग में उपलब्ध हैं। बता दें कि, Samsung ने अपने इस फोन के लिए भारती एयरटेल के साथ साझेदारी की है। सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) को एयरटेल ऑनलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकता है।
 

Oppo R17 Pro vs OnePlus 6T vs Samsung Galaxy A9 (2018) के स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम वाला ओप्पो आर17 प्रो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलेगा। स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। यह एमोलेड स्क्रीन है और इसमें वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज मिलेगी।

फोन में पिछले हिस्से पर तीन रियर कैमरा मिलेंगे। एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा, जिसका अर्पचर/1.5-2.4 है। दूसरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है, जिसका अर्पचर एफ/2.6 है। तीसरा सेंसर TOF 3डी स्टीरियो कैमरा है। रियर कैमरा सेटअप ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन, डुअल पिक्सल पीडीएएफ और अल्ट्रा नाइट मोड के साथ आता है। फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Oppo R17 Pro में 3700 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो सुपर वूक टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस/ ए-जीपीएस और एनएफसी सपोर्ट शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 157.6x74.6x7.9 मिलीमीटर और इसका वजन 183 ग्राम है। Oppo R17 Pro में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

डुअल-सिम OnePlus 6T एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर चलेगा। इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी और 8 जीबी रैम दिए गए हैं।

OnePlus 6T में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX519 सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। इसके साथ जुगलंबदी में 20 मेगापिक्सल का Sony IMX376K सेंसर दिया गया है। इसका भी अपर्चर एफ/1.7 है। रियर कैमरे से आप 4K वीडियो शूट कर पाएंगे और साथ में सुपर स्लो मोशन वीडियो भी। रियर कैमरा सेटअप के साथ डुअल एलईडी फ्लैश भी है। OIS के साथ EIS भी उपलब्ध है।

OnePlus 6T का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX371 सेंसर है जो एफ/2.0 अपर्चर और 1 माइक्रोन पिक्सल्स से लैस है। फ्रंट कैमरा भी इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन से लैस है। गौर करने वाली बात है कि वनप्लस 6 में भी यही फ्रंट और रियर कैमरा सेटअप दिया गया था।

OnePlus 6T की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 256 जीबी। माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में 3,700 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वनप्लस 6टी का डाइमेंशन 157.5x74.8x8.2 मिलीमीटर है और वज़न 185 ग्राम।

डुअल-सिम (नैनो) Samsung Galaxy A9 (2018) स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर चलेगा। इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) इनफिनिटी डिस्प्ले है, सुपर एमोलेड पैनल के साथ। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी और 8 जीबी रैम के विकल्प होंगे।

Samsung Galaxy A9 (2018) एक तरह से चार रियर कैमरे के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। फोन में एफ/1.7 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। दूसरा 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। यह 2x ऑप्टिकल ज़ूम और एफ/2.4 अपर्चर से लैस है। इसके साथ दिया गया है 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा जो 120 डिग्री लेंस और एफ/2.4 अपर्चर के साथ आता है। आखिर में है 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। कम रोशनी में प्राइमरी कैमरा पिक्सल बाइनिंग के ज़रिए चार पिक्सल को एक बना लेता है। सेल्फी के दीवानों के लिए Samsung Galaxy A9 (2018) में एफ/2.0 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन फेस अनलॉक, बिक्सबी असिस्टेंट और सैमसंग पे के साथ आता है।

सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और आरजीबी लाइट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। हैंडसेट में 3800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) बनाम वनप्लस 6टी बनाम ओप्पो आर17 प्रो

  सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) वनप्लस 6टी ओप्पो आर17 प्रो
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.306.416.40
रिज़ॉल्यूशन1080x2220 पिक्सल1080x2340 पिक्सल1080x2340 पिक्सल
प्रोटेक्शन टाइप-गोरिल्ला ग्लासगोरिल्ला ग्लास
आस्पेक्ट रेशियो-19.5:919.5:9
हार्डवेयर
प्रोसेसरऑक्टा-कोरऑक्टा-कोर2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710
रैम6 जीबी8 जीबी8 जीबी
इंटरनल स्टोरेज128 जीबी128 जीबी128 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांनहींहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडी--
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)512--
कैमरा
रियर कैमरा24-मेगापिक्सल (f/1.7) + 10-मेगापिक्सल (f/2.4) + 8-मेगापिक्सल (f/2.4) + 5-मेगापिक्सल (f/2.0)16-मेगापिक्सल (f/1.7, 1.22-micron) + 20-मेगापिक्सल (f/1.7, 1-micron)12-मेगापिक्सल (f/1.5-2.4, 1.4-micron) + 20-मेगापिक्सल (f/2.6)
रियर ऑटोफोकसहांफेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकसफेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस
फ्रंट कैमरा24-मेगापिक्सल (f/2.0)16-मेगापिक्सल (f/2.0, 1-micron)25-मेगापिक्सल (f/2.0)
रियर फ्लैश-दोहरी एलईडीएलईडी
फ्रंट फ्लैश-नहीं-
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनSamsung Experience UXOxygenOSColorOS 5.2
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी-
ब्लूटूथहांहां5.00
एनएफसीहांहांहां
यूएसबी टाइप सीहांहांहां
सिम की संख्या222
यूएसबी ओटीजी-हां-
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी-हां-
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहां
सेंसर
फेस अनलॉकहांहां-
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहांहां
जायरोस्कोपहांहांहां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple की चीन को झटका देने की तैयारी, भारतीय कंपनियों से iPhone के पार्ट्स खरीदने की योजना
  2. Honda की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ड्राइविंग रेंज को दोगुना करने की योजना
  3. Hyundai Ioniq 9: 600 Km रेंज, सुपर फास्ट चार्जिंग और घूमने वाली सीटों के साथ पेश हुई हुंडई की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक SUV
  4. Redmi की K80 सीरीज अगले सप्ताह होगी लॉन्च, 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले
  5. Honda Activa इलेक्ट्रिक में मिलेंगे 2 बैटरी पैक, स्कूटर से निकाल कर घर में कर सकते हैं चार्ज
  6. ओला इलेक्ट्रिक में हो सकती है सैंकड़ों वर्कर्स की छंटनी, कंपनी की मार्जिन बढ़ाने की कोशिश
  7. Realme GT Neo 7 में मिलेगी 7,000mAh बैटरी! जानें कब होगा लॉन्च?
  8. सिंगल चार्ज में 50 घंटे चलने वाले Noise के 'सस्ते' ईयरबड्स Buds Connect 2 लॉन्च, जानें फीचर्स
  9. 24GB RAM, Snapdragon 8 Elite के साथ Nubia Z70 Ultra लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  10. Free ओटीटी ऐप ‘Waves’ हुआ लॉन्‍च, रामायण, महाभारत, शक्तिमान जैसे DD शोज का आगाज
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »