Oppo Find X8s, Find X8s+ फोन लॉन्च हुए 16GB रैम, 6000mAh बैटरी के साथ, जानें कीमत

दोनों ही फोन AMOLED डिस्प्ले से लैस हैं।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • स्मार्टफोन्स में 120Hz का रिफ्रेश रेट आता है।
  • दोनों ही फोन में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
  • इनमें 16 जीबी रैम का सपोर्ट दिया गया है।
Oppo Find X8s, Find X8s+ फोन लॉन्च हुए 16GB रैम, 6000mAh बैटरी के साथ, जानें कीमत

Oppo Find X8s और Find X8s+ फोन में MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट मिलता है।

Photo Credit: Oppo

Oppo Find X8s सीरीज को कंपनी ने घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया है। चीन में लॉन्च हुई इस सीरीज में दो मॉडल्स- Oppo Find X8s और Find X8s+ पेश किए गए हैं। स्मार्टफोन्स में 120Hz का रिफ्रेश रेट आता है। दोनों ही फोन AMOLED डिस्प्ले से लैस हैं। फोन में MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट मिलता है। इनमें 16 जीबी रैम का सपोर्ट दिया गया है। कैमरा Hasselblad द्वारा ट्यून किया गया है। मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दोनों ही फोन में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और अन्य खास फीचर्स। 
 

Oppo Find X8s, Find X8s+ Price

Oppo Find X8s की कीमत 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वाले शुरुआती वेरिएंट के लिए 4199 युआन (लगभग 49,000 रुपये) है। फोन का टॉप वेरिएंट 16 जीबी रैम, 1TB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 6499 युआन (लगभग 65,000 रुपये) है। फोन Hoshino Black, Moonlight White, Island Blue, और Cherry Blossom Pink शेड्स में पेश किया गया है। 

Oppo Find X8s+ की कीमत भी स्टैंडर्ड मॉडल जितनी ही है। फोन Hoshino Black, Moonlight White, और Hyacinth Purple शेड्स में पेश किया गया है। दोनों ही फोन चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। सेल 16 अप्रैल से शुरू होगी। 
 

Oppo Find X8s, Find X8s+ Specifications

Oppo Find X8s में डुअल नैनो सिम सपोर्ट दिया गया है। ओप्पो के Find X8s में 6.32 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह एक AMOLED पैनल है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में 240Hz का टच सैम्पलिंग रेट दिया गया है। इसके अलावा इसमें Dolby Vision का सपोर्ट भी दिया गया है। कंपनी ने इस पर Oppo Shield Protection की सेफ्टी दी है। 

Oppo Find X8s+ में थोड़ा बड़ा 6.59 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। फोन में AMOLED पैनल है और बाकी डिस्प्ले स्पेसिफिकेशंस स्टैंडर्ड मॉडल जैसे ही हैं। दोनों ही डिवाइस 3nm MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट से लैस होकर आते हैं। जिसके साथ में 16 जीबी की  LPDDR5X RAM दी गई है और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है। फोन एंड्रॉयड 15 पर रन करते हैं। टॉप पर ColorOS 15 की स्किन है।  

फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलता है जिसमें 24mm फोकल लेंथ, f/1.8 अपर्चर, और OIS सपोर्ट है। दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का 3X टेलीफोटो लेंस है और यह 120X तक डिजिटल जूम को सपोर्ट कर सकता है। तीसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP फ्रंट कैमरा है। फोन में HDR सपोर्ट भी दिया गया है। 

Oppo Find X8s में 5700mAh बैटरी आती है जबकि Oppo Find X8s+ में 6000mAh की बैटरी मिलती है। दोनों ही फोन में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग मिलती है। इन्हें धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 + IP69 रेट किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, Beidou (B1I+B1C+B2a+B2b), GPS (L1+L5), GLONASS, Galileo, QZSS, डुअल एंटिना NFC, और USB Type-C जैसे फीचर्स का सपोर्ट है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

शौर्य तोमर

Shaurya Tomer is a Sub Editor at Gadgets 360 with 2 years of experience across a ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
शौर्य तोमर मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »