Oppo अब भारत में स्मार्टफोन बेचने वाली टॉप कंपनियों में शामिल हो चुकी है। हाल ही में चाइनीज स्मार्टफोन मेकर ने Xiaomi और Realme को भी भारत में पीछे छोड़ दिया है। सस्ते और फीचरफुल स्मार्टफोन बनाने के मामले में कंपनी की भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में पकड़ मजबूत है। अब कंपनी की ओर से जल्द ही Oppo A18 और Oppo A38 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए जा सकते हैं। ये स्मार्टफोन भारत में सर्टिफिकेशन प्राप्त कर चुके हैं। आइए विस्तार से जानते हैं ये अपडेट।
Oppo A18 और Oppo A38 भारत में लॉन्च होने वाले अगले स्मार्टफोन हो सकते हैं। कंपनी की ओर से इनकी रिलीज डेट अभी घोषित नहीं की गई है। MSP की
रिपोर्ट के अनुसार, दोनों स्मार्टफोन्स का BIS यानि ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स वेबसाइट पर नजर आना इस बात का इशारा देता है कि दोनों ही स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च हो सकते हैं। इसके अलावा ये स्मार्टफोन NBTC, SIRIM, Indonesia Telecom और TDRA पर भी देखे गए हैं। Oppo A38 को FCC सर्टिफिकेशन भी प्राप्त हो चुका है।
Oppo A18 और Oppo A38 के मॉडल नम्बर की बात करें तो ये NBTC पर क्रमश: CPH2591 और CPH2579 के साथ देखे गए हैं। FCC लिस्टिंग बताती है कि OPPO A38 एक 4G स्मार्टफोन होने वाला है। इसके ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में भी यहां पता चलता है जो कि ColoroS 13.1 बताया गया है। SIRIM, Indonesia Telecom और TDRA पर भी वही मॉडल नम्बर मेंशन किया गया है जो NBTC पर देखा गया है। हालांकि लिस्टिंग में इनके अन्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता नहीं चलता है।
Oppo A17 और Oppo A37 के सक्सेसर के रूप में ये Oppo A18 और Oppo A38 फोन लॉन्च हो सकते हैं। Oppo A17 के स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करें तो इसमें 6.56 इंच का HD+ (720x1,612 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम मिलती है। फोन की रैम को खाली स्टोरेज का इस्तेमाल करके 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
Oppo A17 में 64GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। यह फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है। Oppo A17 में 5,000mAh की बैटरी है। यह फोन वॉटर रेजिस्टेंस भी है, क्योंकि इसे IPX4 रेटिंग मिली है। फोन का वजन लगभग 189 ग्राम है।