4500mAh बैटरी, 12GB रैम के साथ OnePlus Nord CE 2 5G इस दिन होगा लॉन्च, ये होगी कीमत

प्राइमरी कैमरा के तौर पर इसमें 64 मेगापिक्सल का सेंसर देखने को मिल सकता है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी दिया जा सकता है।

विज्ञापन
हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 26 जनवरी 2022 19:05 IST
ख़ास बातें
  • फोन में 6 जीबी, 8 जीबी और 12 जीबी रैम के साथ 128/256 जीबी स्टोरेज होगी।
  • Nord CE 2 में Android 12 OS पर OxygenOS 12 स्किन देखने को मिल सकती है।
  • OnePlus Nord CE 2 5G में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है।

Nord CE 2 5G में 6.4 इंच की फुल एचडीप्लस AMOLED डिस्प्ले हो सकती है।

OnePlus Nord CE 2 5G का लॉन्च अगले महीने ही देखने को मिल सकता है। खबर है कि कंपनी अपने मिड रेंज हैंडसेट को फरवरी में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, इसकी लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की ओर से कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन एक जाने माने टिप्स्टर ने फोन की लॉन्च डेट के साथ-साथ इसकी स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा किया है। फोन के रेंडर और स्पेसिफिकेशन इससे पहले भी लीक हो चुके हैं जिसमें कहा गया था कि यह फरवरी 2022 में लॉन्च हो सकता है। अब एक अन्य टिप्स्टर ने खुलासा किया है कि फोन 11 फरवरी को लॉन्च हो सकता है। 
 

OnePlus Nord CE 2 5G Price

OnePlus Nord CE 2 5G की कीमत भारत में 24,000 से 28,000 रुपये के बीच हो सकती है। बहुत संभव है कि फोन 25 हजार की मिड रेंज को पार नहीं करेगा। यह दो कलर वेरिएंट्स- ब्लैक और ग्रीन में लॉन्च हो सकता है। 
 

OnePlus Nord CE 2 5G Specifications (Expected)

टिप्स्टर मैक्स जंबोर ने OnePlus Nord CE 2 5G की लॉन्च डेट 11 फरवरी बताई है। एक ट्विटर पोस्ट के जरिए फोन की लॉन्च डेट का खुलासा करते हुए मैक्स जंबोर ने इसके कुछ मेन स्पेसिफिकेशन्स से भी पर्दा उठाया है। टिप्स्टर के मुताबिक, Nord CE 2 5G में 6.4 इंच की फुल एचडीप्लस AMOLED डिस्प्ले हो सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। डिस्प्ले में पंच होल कटआउट देखने को मिल सकता है जो कि स्क्रीन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर दिया जा सकता है। बताई गई स्पेसिफिकेशन में इसके अंदर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी कहा जा रहा है।  

वनप्लस नॉर्ड सीई 2 के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो फोन Android 12 OS पर रन करेगा जिसके ऊपर OxygenOS 12 स्किन देखने को मिल सकती है। OnePlus Nord CE 2 5G ऑक्टाकोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें ग्राफिक्स के लिए माली G68 GPU दिया जा सकता है। फोन में 4500mAh की बैटरी हो सकती है जिसके साथ 65 वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी होगा। शेयर की गई फोटो में इसके कैमरा मॉड्यूल के बारे में भी बताया गया है जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी कैमरा के तौर पर इसमें 64 मेगापिक्सल का सेंसर देखने को मिल सकता है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा बताया जा रहा है। फोन में 6 जीबी, 8 जीबी और 12 जीबी रैम के साथ 128/256 जीबी स्टोरेज कैपिसिटी दी जा सकती है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Google Pixel 10 vs Nothing Phone 3 vs OnePlus 13: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Tecno Pova Slim 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, बिना सिग्नल वाले एरिया में भी मिलेगी कनेक्टिविटी
  2. Google Pixel 10 vs Nothing Phone 3 vs OnePlus 13: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  3. रात के अंधेरे में ऐसे करें स्मार्टफोन का उपयोग, नहीं होंगी आखें खराब
  4. Instagram इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है...
  5. PF का पैसा UMANG पर कैसे करें चेक, यहां मिलेगी सारी जानकारी
  6. Blood Moon 2025: 7-8 सितंबर की रात लाल हो जाएगा चांद, भारत में भी दिखेगा ब्लड मून, जानें सब कुछ
  7. टैबलेट खरीदने का प्लान? ये हैं भारत में टॉप 5 ब्रांड्स, Lenovo दूसरे और Apple तीसरे नंबर पर
  8. Realme GT 8 सीरीज में होगा 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा
  9. OnePlus 15 में मिल सकता है Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  10. Realme 15T अगले महीने होगा भारत में लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.