OnePlus Nord 5 में 6.83 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 2800 x 1272 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 1800 nits पीक ब्राइटनेस मिलती है।
OnePlus ने जुलाई की शुरुआत में OnePlus Nord 5 लॉन्च किया, जिसकी तुलना उस समय Motorola Edge 60 Pro से हो रही थी। हालांकि, चल रही फेस्टिव सेल में Samsung Galaxy S24 FE भी इसी प्राइस रेंज में मिल रहा है, जिसकी वजह से ग्राहकों के लिए खरीदारी की कन्फ्यूजन और बढ़ गई है। OnePlus Nord 5 में Snapdragon 8s Gen 3 4nm प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, Samsung Galaxy S24 FE में कंपनी का Exynos 2400e प्रोसेसर मिलता है। जबकि Motorola Edge 60 Pro MediaTek Dimensity 8350 Extreme 4nm प्रोसेसर पर काम करता है। यहां अंतर केवल प्रोसेसर में ही नहीं, कई अन्य आस्पेक्ट में भी तीनों फोन एक दूसरे से बहुत अलग हैं। ऐसे में हम आपको OnePlus Nord 5, Motorola Edge 60 Pro और Samsung Galaxy S24 FE के बीच तुलना करके इनके अंतर और समानताओं के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
OnePlus Nord 5 में 6.83 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 2800 x 1272 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 1800 nits पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, पैनल 3840Hz PWM और HDR10+ सपोर्ट करता है और Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन से लैस आता है।
वहीं, Motorola Edge 60 Pro में 6.7 इंच की pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 2712 x 1220 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 nits पीक ब्राइटनेस है। यहां भी Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन मौजूद है और पैनल 720Hz PWM और HDR10+ सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy S24 FE में 6.7 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1900 nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट है। यहां भी HDR 10+ सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले रिजॉल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल्स है और स्क्रीन को बेहतर Corning Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन मिलता है।
OnePlus Nord 5 में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 (4 nm) चिपसेट मिलता है, जिसके साथ Adreno 735, 12GB तक RAM और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज को जोड़ा गया है।
Motorola Edge 60 Pro में Mediatek Dimensity 8350 Extreme (4 nm) चिपसेट है, जिसके साथ Mali G615-MC6 GPU, 16GB तक RAM और 256GB तक UFS 4.0 स्टोरेज टाइप को जोड़ा गया है।
Samsung Galaxy S24 FE में Samsung का खुद का Exynos 2400e (4 nm) चिपसेट है, जिसके साथ 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज को जोड़ा गया है। यहां स्टोरेज टाइप की जानकारी पर्दे के पीछे रखी गई है।
OnePlus Nord 5 के रियर में f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT-700 प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है।
वहीं, Motorola Edge 60 Pro के रियर में f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का फोटो फोकस अल्ट्रा वाइड कैमरा और f/2.0 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy S24 FE के रियर में f/1.8 अपर्चर और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल dual pixel PDAF मेन सेंसर मिलता है, जिसके साथ f/2.4 अपर्चर और OIS से लैस 8MP 75mm टेलीफोटो लेंस और एक f/2.2 अपर्चर से लैस 123˚ 12MP अल्ट्रावाइड लेंस जोड़ा गया है।
OnePlus Nord 5 में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
वहीं, Motorola Edge 60 Pro में f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Samsung Galaxy S24 FE में f/2.4 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
OnePlus Nord 5 में 6,800mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
वहीं Motorola Edge 60 Pro में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90W टर्बोपावर और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy S24 FE में 4700mAh की बैटरी मिलती है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
OnePlus Nord 5 में 5G, डुअल सिम, NFC, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4 और GPS शामिल हैं। वहीं, Motorola Edge 60 Pro में Bluetooth 5.4, Wi-Fi 6E, 5G, NFC और GPS कनेक्टिविटी शामिल है। जबकि, Samsung Galaxy S24 FE में 5G, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, NFC और GPS सपोर्ट मिलता है।
OnePlus Nord 5 के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये और 12GB + 256GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 34,999 रुपये है।
वहीं, Motorola Edge 60 Pro के 8GB + 256GB वेरिएंट को 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसके 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है।
Samsung Galaxy S24 FE को 59,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिसमें बेस 8GB + 128GB वेरिएंट आता है। इसका एक 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट भी मिलता है। अक्सर यह फोन बड़ी और पॉपुलर सेल के दौरान फोन 30,000 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध हो जाता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।