OnePlus ने ग्लोबल मार्केट में OnePlus Nord 2T 5G और OnePlus Nord CE 2 Lite 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। OnePlus Nord 2T 5G में 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 1300 SoC प्रोसेसर दिया गया है। वहीं OnePlus Nord CE 2 Lite 5G भारत में अप्रैल में ही डेब्यू कर चुका है। यह हम आपको इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
OnePlus Nord 2T 5G और OnePlus Nord CE 2 Lite 5G की कीमत
OnePlus Nord 2T 5G के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 399 यानी कि 32,600 रुपये है। इसी प्रकार OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 299 यानी कि 24,450 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो ये स्मार्टफोन OnePlus.com, Amazon और अन्य रिटेल पार्टनर्स पर 24 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
OnePlus ने OnePlus Nord Buds TWS ईयरफोन्स को भी EUR 49 यानी कि करीब 4,000 रुपये में लॉन्च किया है। दोनों OnePlus Nord 2 CE Lite 5G और
OnePlus Nord Buds को भारतीय बाजार में अप्रैल में ही लॉन्च किया जा चुका है।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में 6.59 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2412 पिक्सल, 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट और कॉर्नरिंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्शन मिलता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो OnePlus Nord CE 2 Lite 5G स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड OxygenOS 12.1 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Snapdragon 695 SoC प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6GB LPDDR4X RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में f/1.7 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का शूटर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं फ्रंट कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। सेंसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, मैग्नोटमीटर सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डाइमेंशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन की लंबाई 164.3mm, चौड़ाई 75.6mm, मोटाई 8.5mm और वजन 195 ग्राम है।
OnePlus Nord 2T 5G के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
OnePlus Nord 2T 5G में 6.43 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2412 पिक्सल, 90Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट और कॉर्नरिंग गोरिल्ला ग्लास 5से प्रोटेक्शन मिलता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो OnePlus Nord 2T 5G स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड OxygenOS 12.1 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 1300 SoC प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 12GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में f/1. अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का शूटर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं फ्रंट कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में f/2.4 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।