OnePlus 8T कंपनी का सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर काम करता है और इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। यह 65W Warp चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,500mAh बैटरी पैक करता है। स्पेसिफिकेशन्स के अनुसार, OnePlus 8T, पिछले मॉडल OnePlus 8 का अपग्रेड है, लेकिन OnePlus 8 Pro की तुलना में इसमें कुछ फीचर्स की कमी भी है। ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि पैसों में मामूली अंतर के साथ ये तीनों स्मार्टफोन एक दूसरे से कितने अलग है।
हमने नए
OnePlus 8T के साथ इस सीरीज़ के मौजूदा मॉडल्स
OnePlus 8 और
OnePlus 8 Pro की तुलना की है। आइए देखते हैं इनमें क्या अंतर हैं।
OnePlus 8T vs OnePlus 8 vs OnePlus 8 Pro: Price in India
नए OnePlus 8T के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 42,999 रुपये है। इसके 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 45,999 रुपये है। 8 जीबी मॉडल एक्वामरीन ग्रीन और लूनर सिल्वर रंग विकल्पों में आता है, जबकि 12 जीबी रैम मॉडल सिर्फ एक्वामरीन ग्रीन रंग विकल्प में आता है। फोन 17 अक्टूबर को Amazon.in और OnePlus.in पर उपलब्ध होगा और 16 अक्टूबर से प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध होगा।
दूसरी ओर, OnePlus 8 के 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 41,999 रुपये है। फोन के 8 जीबी + 128 जीबी और 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः 44,999 रुपये और 49,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन भी Amazon और OnePlus.in के जरिए ग्लेशियल ग्रीन, ऑनिक्स ब्लैक और अल्ट्रामरीन ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
प्रीमियम OnePlus 8 Pro के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की 54,999 रुपये, जबकि 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 59,999 रुपये है। यह ग्लेशियल ग्रीन, ऑनिक्स ब्लैक और अल्ट्रामरीन ब्लू रंग विकल्पों में अमेज़न और OnePlus.in के जरिए खरीद के लिए उपलब्ध है।
OnePlus 8T vs OnePlus 8 vs OnePlus 8 Pro: Specifications
वनप्लस 8टी एंड्रॉयड 11 पर आधारित ऑक्सिजनओएस पर चलता है, जबकि वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो ने वैश्विक स्तर पर एंड्रॉयड 11 अपडेट प्राप्त करना शुरू कर दिया है। OnePlus 8T में 6.55 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 402 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी शामिल है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है।
OnePlus 8 में समान 6.55-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20: 9 और पिक्सल डेंसिटी 402 पीपीआई है। दूसरी ओर, OnePlus 8 Pro में 6.78-इंच क्यूएचडी+ (1,440x3,168 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.8: 9 और पिक्सल डेंसिटी 513 पीपीआई है।
तीनों फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर काम करते हैं और इसमें 12 जीबी तक रैम शामिल है। इंटरनल स्टोरेज 256 जीबी तक है।
वनप्लस 8टी में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 5-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर शामिल है। वनप्लस 8 प्रो में भी एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, लेकिन इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस, 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 5-मेगापिक्सल का कलर फिल्टर सेंसर शामिल है। वनप्लस 8 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 16-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर शामिल है।
आगे की तरफ, तीनों फोन 16-मेगापिक्सल सेल्फी स्नैपर से लैस आते हैं। OnePlus 8T में 65W Warp चार्ज फास्ट चार्जिंग वाली 4,500mAh बैटरी दी गई है। OnePlus 8 Pro 30T Warp चार्ज फास्ट चार्जिंग और 30W Warp चार्ज वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,510mAh की बैटरी के साथ आता है। OnePlus 8 में 4,300mAh की बैटरी है, जिसके लिए 30T Warp चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वनप्लस 8टी और वनप्लस 8 में वायरलेस चार्जिंग नहीं मिलती। तीनों फोन ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 6, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आते हैं।