OnePlus 6 से कितना अलग है OnePlus 6T? जानें

आज वनप्लस 6टी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। OnePlus 6T इस साल मई में लॉन्च हुए OnePlus 6 से प्रोसेसर, रैम, कैमरा स्पेसिफिकेशन और कनेक्टिविटी के आधार पर कितना अलग है। आइए जानते हैं।

विज्ञापन
Ankit Chawla, अपडेटेड: 30 अक्टूबर 2018 11:04 IST
ख़ास बातें
  • इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है OnePlus 6T
  • OnePlus 6T में है बड़ी बैटरी
  • Amazon पर 1 नवंबर से शुरू होगी बिक्री
हैंडसेट निर्माता कंपनी वनप्लस ने सोमवार को न्यूयॉर्क में आयोजित इवेंट के दौरान OnePlus 6T से पर्दा उठाया। आज वनप्लस 6टी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। अगर OnePlus 6T के प्रमुख फीचर की बात करें तो यह हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, बड़ा डिस्प्ले, वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन, लो लाइट फोटोग्राफी, एंड्रॉयड 9.0 पाई, स्मार्ट बूस्ट ऑप्टिमाइज़ेशन समेत कई अन्य खूबियों से लैस है। आज हम अपने पाठकों को बताएंगे कि OnePlus 6T इस साल मई में लॉन्च हुए OnePlus 6 से प्रोसेसर, रैम, कैमरा स्पेसिफिकेशन और कनेक्टिविटी के आधार पर कितना अलग है। आइए वनप्लस 6 और वनप्लस 6टी की कीमत और स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।
 

OnePlus 6T बनाम OnePlus 6 की कीमत और उपलब्धता

अमेरिकी मार्केट में OnePlus 6T की कीमत 549 डॉलर (करीब 40,300 रुपये) से शुरू होती है। इस दाम में 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मिरर ब्लैक वेरिएंट मिलेगा। 8 जीबी+128 जीबी मिरर ब्लैक और मिडनाइट ब्लैक वेरिएंट को 579 डॉलर (करीब 42,500 रुपये) में बेचा जाएगा। सबसे महंगा वेरिएंट 8 जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज वाला है। इसका दाम 629 डॉलर (करीब 46,200 रुपये) है। कंपनी ने फिलहाल भारत में वनप्लस 6टी की कीमत का खुलासा नहीं किया है। इसका ऐलान आज यानी मंगलवार को दिल्ली में होने वाले इवेंट में किया जाएगा। इतना तो तय है कि भारत में वनप्लस 6टी की बिक्री 1 नवंबर से अमेज़न इंडिया पर होगी।

वनप्लस 6 की तुलना में OnePlus 6T थोड़ा महंगा है, याद करा दें कि अमेरिका में OnePlus 6 की शुरुआती कीमत 529 डॉलर(लगभग 38,800 रुपये) थी। हालांकि, गौर करने वाली बात यहां ये भी है कि शुरुआती वेरिएंट में वनप्लस द्वारा 64 जीबी स्टोरेज दी गई थी, लेकिन वनप्लस 6टी का शुरुआती वेरिएंट 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। वनप्लस ब्रांड का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक और मिरर ब्लैक रंग में लॉन्च हुआ है। बता दें कि कंपनी ने वनप्लस 6 को मिडनाइट ब्लैक, मिरर ब्लैक और सिल्क व्हाइट लिमिटेड एडिशन वेरिएंट में लॉन्च किया था। ज्ञात रहे कि भारत में OnePlus 6T की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Amazon पर 1 नवंबर से शुरू हो जाएगी।
 

OnePlus 6T vs OnePlus 6 के स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम OnePlus 6T एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर चलेगा। इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी और 8 जीबी रैम दिए गए हैं।

OnePlus 6T में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX519 सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। इसके साथ जुगलंबदी में 20 मेगापिक्सल का Sony IMX376K सेंसर दिया गया है। इसका भी अपर्चर एफ/1.7 है। रियर कैमरे से आप 4K वीडियो शूट कर पाएंगे और साथ में सुपर स्लो मोशन वीडियो भी। रियर कैमरा सेटअप के साथ डुअल एलईडी फ्लैश भी है। OIS के साथ EIS भी उपलब्ध है। OnePlus 6T का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX371 सेंसर है जो एफ/2.0 अपर्चर और 1 माइक्रोन पिक्सल्स से लैस है। फ्रंट कैमरा भी इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन से लैस है। गौर करने वाली बात है कि वनप्लस 6 में भी यही फ्रंट और रियर कैमरा सेटअप दिया गया था।

OnePlus 6T की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 256 जीबी। माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में 3,700 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वनप्लस 6टी का डाइमेंशन 157.5x74.8x8.2 मिलीमीटर है और वज़न 185 ग्राम।
Advertisement

डुअल सिम OnePlus 6 हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ऑक्सीजनओएस 5.1 पर चलता है। हैंडसेट के लिए ही एंड्रॉयड पी बिल्ड को उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसमें 6.28 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) फुल ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन होगी। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज़ है। इसके साथ जुगलबंदी के लिए मौज़ूद हैं 6 जीबी या 8 जीबी रैम। कंपनी ने नए गेमिंग मोड के बारे में जानकारी दी है और दावा किया है कि यह पुराने गेमिंग डीएनडी मोड से बहुत बेहतर है। वनप्लस 6 में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। OnePlus 5T की तरह इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स519 सेंसर है। यह एफ/1.7 अपर्चर, ओआईएस और ईआईएस से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएम376के सेंसर एफ/1.7 अपर्चर वाला है। रियर कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। एक स्मार्ट कैपचर मोड भी दिया गया है। वहीं, एचडीआर और पोर्ट्रेट मोड की वापसी हुई है।

OnePlus 6 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह सोनी आईएमएक्स371 सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर और ईआईएस से लैस है।  OnePlus ने स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग होने की जानकारी दी है। अब डिवाइस के अंदर ही एक वीडियो एडिटर है। फ्रंट कैमरे से अब यूज़र पोर्ट्रेट मोड का मजा ले पाएंगे। OnePlus 6 के तीन स्टोरेज वेरिएंट हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। किसी भी वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर को रियर पर जगह मिली है। इसके बारे में 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक करने का दावा है। OnePlus 6 में जान फूंकने का काम करेगी 3300 एमएएच की बैटरी। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 155.7x75.4x7.75 मिलीमीटर है और वज़न 177 ग्राम।
 
वनप्लस 6टी बनाम वनप्लस 6

रेटिंग्स

संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग

मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले
6.41 इंच6.28 इंच
प्रोसेसर
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845स्नैपड्रैगन 845
फ्रंट कैमरा
16-मेगापिक्सल 16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा
16-मेगापिक्सल + 20-मेगापिक्सल 16-मेगापिक्सल + 20-मेगापिक्सल
रैम
8 जीबी8 जीबी
स्टोरेज
128 जीबी128 जीबी
बैटरी क्षमता
3700 एमएएच3300 एमएएच
ओएस
एंड्रॉ़यड 9.0एंड्रॉ़यड 8.1 Oreo
रिज़ॉल्यूशन
1080x2340 पिक्सल1080x2280 पिक्सल

डिस्प्ले

स्क्रीन साइज़ (इंच)
6.416.28
रिज़ॉल्यूशन
1080x2340 पिक्सल1080x2280 पिक्सल
प्रोटेक्शन टाइप
गोरिल्ला ग्लासगोरिल्ला ग्लास
आस्पेक्ट रेशियो
19.5:919:9
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)
-402

हार्डवेयर

प्रोसेसर
ऑक्टा-कोर2.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडल
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845स्नैपड्रैगन 845
रैम
8 जीबी8 जीबी
इंटरनल स्टोरेज
128 जीबी128 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज
नहींनहीं

कैमरा

रियर कैमरा
16-मेगापिक्सल (f/1.7, 1.22-micron) + 20-मेगापिक्सल (f/1.7, 1-micron)16-मेगापिक्सल (f/1.7, 1.22-micron) + 20-मेगापिक्सल (f/1.7, 1.0-micron)
रियर ऑटोफोकस
फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकसफेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस
रियर फ्लैश
दोहरी एलईडीदोहरी एलईडी
फ्रंट कैमरा
16-मेगापिक्सल (f/2.0, 1-micron)16-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.0-micron)
फ्रंट फ्लैश
नहीं-

सॉफ्टवेयर

ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किन
OxygenOSOxygenOS 5.1

कनेक्टिविटी

वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट
802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी
ब्लूटूथ
हांहां
एनएफसी
हांहां
यूएसबी ओटीजी
हांहां
यूएसबी टाइप सी
हांहां
सिम की संख्या
22
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी
हां-
इंफ्रारेड डायरेक्ट
-नहीं

सिम 1

सिम टाइप
नैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीई
हांहां

सिम 2

सिम टाइप
नैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीई
हांहां

सेंसर

फेस अनलॉक
हांहां
फिंगरप्रिंट सेंसर
हांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटर
हांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसर
हांहां
एक्सेलेरोमीटर
हांहां
एंबियंट लाइट सेंसर
हांहां
जायरोस्कोप
हांहां

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: स्नैपड्रैगन 8 एलीट वाले OnePlus फोन की कीमत 52 हजार से भी हुई कम
  2. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: 5G फोन का मजा बस Rs 7,599 में! इस Redmi डील को करें चेक
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale: हेडफोन्स और TWS ईयरफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट
  2. Instagram पर रील्स कर पाएंगे रीपोस्ट, गूगल मैप की तरह लोकेशन भी होगी शेयर, जानें कैसे
  3. Samsung Galaxy A17 5G: 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ आया सैमसंग का 'बजट' स्मार्टफोन, जानें कीमत
  4. इंतजार खत्म! लीक हुई iPhone 17 लाइनअप की लॉन्च डेट, इस बार Air नाम का मॉडल भी आएगा
  5. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: 24 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Samsung का फ्लैगशिप फोन
  6. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: 5G फोन का मजा बस Rs 7,599 में! इस Redmi डील को करें चेक
  7. अब लाल बत्ती भी हुई AI से लैस, अमेरिका के बाद अब भारत में भी ट्रैफिक देखकर सिग्नल होगा पास
  8. Vivo Y400 5G vs iQOO Z10R 5G vs OnePlus Nord CE 5 5G: 25 हजार में कौन सा है बेस्ट
  9. Xiaomi ने Smart Outdoor Camera 4 Pro किया लॉन्च, रात में करेगा तगड़ी निगरानी, जानें फीचर्स
  10. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: स्नैपड्रैगन 8 एलीट वाले OnePlus फोन की कीमत 52 हजार से भी हुई कम
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.