Nothing सब ब्रांड CMF ने हाल ही में
CMF Phone 2 Pro लॉन्च किया है, जिसकी टक्कर
Nothing Phone (3a) से हो रही है। Nothing Phone (3a) में 6.77 इंच की FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले दी गई है। CMF Phone 2 Pro में 6.77 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यहां हम आपको CMF Phone 2 Pro और Nothing Phone (3a) के बीच तुलना करके विस्तार से बता रहे हैं।
कीमत
Nothing Phone 3a के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। जबकि CMF Phone 2 Pro के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
18,999 रुपये और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है।
डिस्प्ले ओर रेजोल्यूशन
Nothing Phone 3a में 6.77 इंच की FHD+ फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2392 पिक्सल, 30-120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। वहीं CMF Phone 2 Pro में 6.77 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2392 पिक्सल, 120Hz तक अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM फ्रीक्वेंसी, 480Hz टच सैंपलिंग रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल है।
प्रोसेसर
Nothing Phone 3a में एड्रेनो 720 जीपीयू के साथ ऑक्टा कोर Snapdragon 7s Gen 3 4nm प्रोसेसर दिया गया है। वहीं CMF Phone 2 Pro में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर दिया गया है।
रैम और स्टोरेज
Nothing Phone 3a में 8GB LPDD4X RAM के साथ 128GB रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। वहीं CMF Phone 2 Pro में 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज दी गई है, जिसमें रैम को वर्चुअली 16GB किया जा सकता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
Nothing Phone 3a एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड नथिंग ओएस 3.1 के साथ आता है। वहीं CMF Phone 2 Pro भी एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड नथिंग Nothing OS 3.2 पर काम करता है।
कैमरा सेटअप
Nothing Phone 3a के रियर में f/1.88 अपर्चर और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का 114° अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का 2x ऑप्टिकल और 30x डिजिटल टेलीफोटो कैमरा है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। जबकि CMF Phone 2 Pro के रियर में f/1.88 अपर्चर और EIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/1.88 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। वहीं फ्रंट में f/2.45 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस
Nothing Phone 3a में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और एनएफसी शामिल है। वहीं CMF Phone 2 Pro में भी 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और एनएफसी शामिल है।
बैटरी बैकअप
Nothing Phone 3a में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 50W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं CMF Phone 2 Pro में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट करती है।