Nokia ने लॉन्च किए तीन किफायती स्मार्टफोन, ये हैं खूबियां

Nokia C2 Tava और Nokia C2 Tennen में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 8-मेगापिक्सल के प्राइमरी ऑटोफोकस कैमरा और फ्लैश सपोर्ट के साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ कैमरा शामिल है।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 29 मई 2020 15:38 IST
ख़ास बातें
  • Nokia C5 Endi में शामिल है MediaTek Helio P22 चिपसेट
  • MediaTek Helio A22 से लैस हैं Nokia C2 Tava और Nokia C2 Tennen
  • तीनों नोकिया फोन ग्लोबल मार्केट में सस्ते सेगमेंट में हुए हैं लॉन्च

Nokia C5 Endi, Nokia C2 Tava और Nokia C2 Tennen को ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है

Nokia C5 Endi, Nokia C2 Tava और Nokia C2 Tennen को HMD Global ने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। नोकिया सी5 एंडी एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में एक वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ आता है। दूसरी ओर, नोकिया सी2 टावा और नोकिया सी2 टेनेन में डिस्प्ले के ऊपरी और निचले हिस्से पारंपरिक बेज़ल्स और बैक में डुअल कैमरा सेटअप है। तीनों फोन आसानी से वॉयस असिस्टेंट को एक्टिवेट करने के लिए समर्पित बटन के साथ आते हैं और फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 पर चलते हैं।
 

Nokia C5 Endi, Nokia C2 Tava, Nokia C2 Tennen price, availability

नोकिया सी5 एंडी की कीमत 169.99 डॉलर (लगभग 12,700 रुपये) है और यह केवल 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध है। नोकिया सी2 टेनेन के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 69.99 डॉलर (लगभग 5,200 रुपये) है, जबकि नोकिया सी2 टावा की कीमत 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज विकल्प के लिए 109.99 डॉलर (लगभग 8,300 रुपये) है। तीनों फोन यूएस कैरियर क्रिकेट वायरलेस के साथ कंपेटिबल हैं। Nokia C5 Endi ऑनालइन और ऑफलाइन क्रिकेट वायरलेस स्टोर के जरिए 5 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जबकि Nokia C2 Tenen की बिक्री 15 जून से शुरू होगी। Nokia C2 Tava क्रिकेट वायरलेस के जरिए अभी से उपलब्ध हो चुका है। Nokia C2 Tava को केवल टेम्पर्ड ब्लू रंग में लिस्ट किया गया है। नोकिया सी5 एंडी को डीप मिडनाइट ब्लू रंग में उपलब्ध कराया जाएगा और नोकिया सी2 टेनेन कुछ चुनिंदा राष्ट्रीय रिटेल स्टोर में स्टील में आएगा।
 

Nokia C5 specifications

नोकिया सी5 एंडी स्टॉक एंड्रॉयड 10 पर चलता है। फोन में 19: 9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.5-इंच का एचडी+ वाटरड्रॉप नॉच डिसप्ले है और यह मीडियाटेक हेलियो पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 32 जीबी स्टोरेज शामिल है। Nokia C5 Endi में पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और बेहतर पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के लिए डेप्थ सेंसर शामिल है। कैमरा फीचर्स में एआई सीन डिटेक्शन, एआई शॉट, पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर, बोकेह के अलावा कुछ अन्य फीचर्स भी शामिल हैं। नोकिया सी5 एंडी को 4,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। फोन एआई फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है और इसमें एक समर्पित Google असिस्टेंट बटन भी है।
 

Nokia C2 Tava, Nokia C2 Tennen specifications

नोकिया सी2 टावा और नोकिया सी2 टेनेन एक समान दिखने वाले डिज़ाइन के साथ आते हैं, लेकिन उनके बीच एक बड़ा अंतर कीमत है। कहा जाता है कि दोनों फोन 5.45-इंच एचडी+ डिस्प्ले और समान डिस्प्ले फीचर्स से लैस आते हैं। इन दोनों फोन में मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर दिया गया है और दोनों फोन में 2 जीबी रैम है। इन दोनों में 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का इस्तेमाल करके इसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
 

Nokia C2 Tava और Nokia C2 Tennen में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 8-मेगापिक्सल के प्राइमरी ऑटोफोकस कैमरा और फ्लैश सपोर्ट के साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ कैमरा शामिल है। फ्रंट में फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा है। दोनों डिवाइस 3,000mAh बैटरी के साथ आते हैं और कंपनी का दावा है कि यह बैटरी दो दिनों तक चल सकती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ v4.2, वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 4जी एलटीई शामिल हैं। दोनों फोन एआई फेस अनलॉक और एक समर्पित गूगल असिस्टेंट बटन के साथ आते हैं। Nokia C2 Tennen और Nokia C2 Tava के बीच सटीक अंतरों के बारे में फिलहाल कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन 15 जून को Nokia C2 Tennen के बिक्री पर आ जाने के बाद, इसपर अधिक स्पष्टता मिल सकती है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 10 हजार तक सस्ता मिल रहा Motorola Edge 50 Pro, Amazon पर धांसू ऑफर
  2. OnePlus 15R लॉन्च से पहले बुरी खबर! डाउनग्रेड हो सकता है कैमरा
  3. प्राइस अलर्ट! महंगे होने जा रहे Samsung स्मार्टफोन, इतने हजार बढ़ेगी कीमत ...
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 15R लॉन्च से पहले बुरी खबर! डाउनग्रेड हो सकता है कैमरा
  2. IND vs SA 3rd T20I Live: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा T20 मैच आज ऐसे देखें फ्री!
  3. iOS 26.2 Update: iPhone में आया iOS 26.2 अपडेट, लॉक स्क्रीन, म्यूजिक, गेमिंग में आए कमाल फीचर्स, ऐसे करें डाउनलोड
  4. प्राइस अलर्ट! महंगे होने जा रहे Samsung स्मार्टफोन, इतने हजार बढ़ेगी कीमत ...
  5. होटल हो या रोड ट्रिप, हर जगह होगा वाई-फाई! Asus ने पावर बैंक से चलने वाला WiFi राउटर RT BE58 Go किया लॉन्च, जानें कीमत
  6. 10 हजार तक सस्ता मिल रहा Motorola Edge 50 Pro, Amazon पर धांसू ऑफर
  7. OnePlus 15R में मिलेगा 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 4K में करेगा वीडियो रिकॉर्ड, जानें सबकुछ
  8. इस फोन में है कैमरा के साथ 'पंखा' भी! Honor Win का यूनीक डिजाइन लीक
  9. Xiaomi के स्मार्टवॉच, स्मार्टबैंड में आया Alipay फीचर! Apple के Tap To Pay को देगा टक्कर? जानें
  10. 32GB रैम, 240Hz डिस्प्ले के साथ Lenovo ने नया गेमिंग लैपटॉप किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.