HMD Global ने बाजार में दो नए बजट स्मार्टफोन Nokia C300 और Nokia C110 पेश किए हैं। ये दोनों स्मार्टफोन 4जी का सपोर्ट करते हैं। नोकिया के इन दोनों फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। आइए इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Nokia C110 और Nokia C300
Nokia C110 की कीमत 99 डॉलर (लगभग 8,147 रुपये) है। यह फोन ग्रे कलर में उपलब्ध है। वहीं Nokia C300 की कीमत 139 डॉलर (लगभग 11,439 रुपये) है। उपलब्धता की बात करें तो ये दोनों फोन बिक्री के लिए अमेरिका में
उपलब्ध हैं।
Nokia C110 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Nokia C110 में 6.3 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन HD+ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। 400 निट्स तक पीक ब्राइटनेस वाली यह डिस्प्ले 2.5D ग्लास से तैयार की गई है। यह
स्मार्टफोन MediaTek Helio P22 SoC से लैस है। इस फोन में 3GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जो कि माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाई जा सकती है। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 12 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm हेडफोन जैक, FM रेडियो और धूल और छींटों से बचाव के लिए IP52 रेटिंग दी गई है। यह फोन 3,000mAh की बैटरी से लैस है जो कि 5W चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Nokia C300 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Nokia C300 में 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जो कि 20:9 आस्पेक्ट रेशियो का सपोर्ट करती है। यह डिस्प्ले 2.5D ग्लास से तैयार है और 450 निट्स तक पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 662 SoC से लैस है। इस फोन 3GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन Android 12 पर काम करता है। इस फोन में 4,000mAH की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इस फोन में 3.5mm हेडफोन जैक और FM रेडियो दिया गया है। कैमरा के मामले में नोकिया के इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए यह फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है।