पांच रियर कैमरे के साथ आने वाले एचएमडी ग्लोबल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 9 को 2018 में ही लॉन्च किया जाना था। वैसे, इस फोन को लाने में कई बार देरी हुई है। अब जानकारी मिली है कि इस फोन को 2018 में लॉन्च नहीं किया जाएगा। दावा किया गया है कि एचएमडी ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जूहो सरविकास मानते हैं कि Nokia 9 अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है। इसलिए फोन को इस साल नहीं लॉन्च किया जाएगा। संभव है कि इसे अगले साल मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 में पेश किया जाए। टिप्सटर का यह भी दावा है कि जूहो सरविकास के इस फैसले के कारण एचएमडी ग्लोबल के कई कर्मचारी नाराज़ हो गए हैं। उनका मानना है कि यह प्रोडक्ट कंपनी की क्षमता को दुनिया के सामने लाता, लेकिन लॉन्च में देरी के कारण नोकिया 9 फ्लैगशिप फोन के पक्ष में बना माहौल पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।
टिप्सटर Nokia aNew ने एचएमडी ग्लोबल के अंदर नोकिया 9 को लेकर चल रहे उथल-पुथल को लेकर कुछ ट्वीट किए हैं। टिप्सटर का दावा है कि Nokia 9 को इस साल लॉन्च करने की योजना फिलहाल टाल दी गई है, क्योंकि जूहो सरविकास इसके खिलाफ हैं। अब इस प्रोडक्ट को फरवरी 2019 में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में लॉन्च करने का लक्ष्य है। टिप्सटर ने आगे कहा कि यह फैसला एक तरह से नोकिया 9 को खत्म कर देगा और इस पर की गई मेहनत पूरी तरह से बेकार हो जाएगी। ऐसा ही
Nokia 8 Sirocco के साथ भी हुआ था। सरविकास ने बीते साल सितंबर महीने में Nokia 8 Sirocco फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लॉन्च को टाल दिया था। इसे मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 में लाया गया। कई शानदार फीचर होने के बावजूद नोकिया 8 सिरोको मार्केट में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर वाले अन्य डिवाइस को चुनौती नहीं दे पाया।
Nokia 8 को बीते साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। लेकिन कंपनी का असली प्रीमियम डिवाइस Nokia 8 Sirocco था, जिसे पहले 2018 के अंत तक लॉन्च करने की योजना थी। टिप्सटर ने आगे कहा कि सरविकास के फैसले के कारण लॉन्च टल गया और नोकिया 8 सिरोको मार्केट में खास छाप नहीं छोड़ पाया। ऐसा लगता है कि HMD Global इस साल फिर Nokia 9 के साथ ऐसी ही गलती करने वाली है।
इस टिप्सटर ने आगे दावा कि एचएमडी ग्लोबल के कई कमर्चारी अपने चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जूहो सरविकास से नाराज़ हैं। इस वजह से हाल ही में इस फोन की एक तस्वीर भी लीक की गई।
बता दें कि पहले Nokia 9 को इस महीने के आखिर तक लॉन्च करने की खबरें आई थीं। लेकिन एचएमडी ग्लोबल की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया।
पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, Nokia 9 एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा होगा और यह एंड्रॉयड पाई पर चलेगा। Nokia 9 में 6.01 इंच डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगा। 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज दिए जाने की संभावना है।