Nokia ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने Nokia 8 Sirocco के लिए एंड्रॉयड 9 पाई अपडेट को जारी कर दिया है। इस बात की जानकारी एचएमडी ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जूहो सरविकास ने ट्वीट करके दी है। बता दें कि ओवर-द-एयर (OTA) के जरिए अपडेट को रोल आउट किया गया है। ऐसे में सभी Nokia 8 Sirocco यूजर्स तक अपडेट पहुंचने में कुछ समय लग सकता है। याद करा दें कि, नोकिया 8 सिरोको को पिछले साल नवंबर माह में Android 9 Pie अपडेट मिलना था, लेकिन कुछ कारणों की वजह से यूजर्स को अपडेट मिलने में देरी हो गई।
Nokia 8 Sirocco एंड्रॉयड पाई अपडेट चेंजलॉग
वेबसाइट
XDA Developers पर मौजूद यूजर रिपोर्ट में बताया गया है कि
Nokia 8 Sirocco को मिले अपडेट फाइल का साइज 1379.5 एमबी और इसका बिल्ड वर्जन V4.1.20 है। ऑफिशियल चेंजलॉग से पता चला है कि नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ नया सिस्टम नेविगेशन और अपडेट सेटिंग्स मेन्यू मिलेगा। इसी के साथ अडैप्टिव बैटरी, अडैप्टिव ब्राइटनेस समेत कई अन्य काम के फीचर्स भी मिलेंगे।
एंड्रॉयड पाई अपडेट के साथ दिसंबर 2018 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी दिया जा रहा है। आज यानी 10 जनवरी को चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जूहो सरविकास ने
ट्वीट करके Nokia 8 Sirocco को अपडेट मिलने की जानकारी साझा की। बता दें कि,
Nokia 5.1,
Nokia 8 (कुछ देशों में),
Nokia 7.1 और
Nokia 6.1 Plus स्मार्टफोन यूजर को पहले ही एंड्रॉयड 9 पाई अपडेट मिल चुका है।
नोकिया 8 सिरोको स्पेसिफिकेशन
नोकिया 8 सिरोको एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इसमें 5.5 इंच का क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) पोलेड डिस्प्ले है। डिस्प्ले को सुरक्षा देने के लिए इसमें 3डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मौज़ूद है। फोन 8 कोर वाले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस है। जुगलबंदी के लिए इसमें 6 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम दिए गए हैं। प्राइमरी रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जो एफ/1.75 अपर्चर से लैस है। इसका साथ देता है 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, जो 2x ऑप्टिकल ज़ूम से लैस है। इसमें एफ/2.6 अपर्चर फीचर शामिल है।
डुअल रियर कैमरे, डुअल टोन एलईडी फ्लैश और ज़ाइस ऑप्टिक्स के साथ आते हैं। नोकिया 8 सिरोको के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो फिक्स्ड फोकस लेंस की जुगलबंदी में दिया गया है। यह एफ/2.0 अपर्चर से लैस है। हैंडसेट में 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाने का विकल्प नहीं होगा। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और एनएफसी शामिल हैं।
एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, डिजिटल कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर, इस फोन का हिस्सा हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 140.93x72.97x7.5 मिलीमीटर है। बैटरी 3,260 एमएएच की है। इसके बारे में 22 घंटे तक के टॉक टाइम और 495 घंटे तक के स्टैंडबाय टाइम का दावा किया गया है।