Nokia ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global के Nokia 8 स्मार्टफोन को Android 9.0 Pie स्टेबल अपडेट मिलने लगा है। याद करा दें कि, नोकिया 8 और Nokia 8 Sirocco दोनों ही स्मार्टफोन को नवंबर में एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट मिलना था। लेकिन इस महीने के शुरुआत में एचएमडी ग्लोबल ने बताया था कि कुछ तकनीकी कारणों की वजह से अपडेट जारी करने में देरी हो रही है। कंपनी ने बुधवार को Nokia 8 के लिए अपडेट जारी किए जाने की घोषणा की थी।
एचएमडी ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जूहो सरविकास (Juho Sarvikas) ने
ट्वीट करते हुए लिखा था कि नोकिया 8 के लिए अपडेट बैच बनाकर जारी किया गया है। कंपनी ने अक्टूबर माह में कहा था कि Nokia 8 और
Nokia 8 Sirocco स्मार्टफोन को इस साल नवंबर में एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट दिया जाएगा। अपडेट जारी नहीं किए जाने के बाद कंपनी ने अपनी
बात को स्पष्ट करते हुए कहा था कि तकनीकी कारणों की वजह से अपडेट जारी करने में देरी हो रही है।
दिसंबर के शुरुआत में कंपनी ने
Nokia 8 स्मार्टफोन के लिए
एंड्रॉयड 9.0 पाई बीटा अपडेट जारी किया था। बता दें कि हैंडसेट को अपडेट नोकिया बीटा लैब्स के जरिए मिला था। अपडेट अडैप्टिव बैटरी और अडैप्टिव ब्राइटनेस, नेविगेशन सिस्टम और दिसंबर 2018 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आ रहा है। अगस्त 2017 में नोकिया 8 को ग्लोबल मार्केट और सितंबर में भारत में लॉन्च किया गया था। इस साल फरवरी में नोकिया ब्रांड के इस हैंडसेट को एंड्रॉयड 8.1 ओरियो अपडेट मिला था।
Nokia 8 स्पेसिफिकेशन
Nokia 8 की सबसे अहम खासियत कैमरे हैं। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। वहीं, फ्रंट पैनल पर भी 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी। फोन सिंगल सिम के अलावा हाइब्रिड डुअल सिम विकल्प के साथ आएगा। फोन में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद है। बैटरी 3090 एमएएच की है। Nokia 8 में 5.3 इंच का 2के एलसीडी डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ यूएसबी 3.1 टाइप-सी कनेक्टिविटी है।