• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • नोकिया 7 प्लस स्मार्टफोन एमडब्ल्यूसी 2018 में लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन

नोकिया 7 प्लस स्मार्टफोन एमडब्ल्यूसी 2018 में लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन

'टेक्नॉलजी का महाकुंभ' एमडब्ल्यूसी 2018 कई नए स्मार्टफोन लेकर आया है। नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने यहां नोकिया 7 प्लस लॉन्च कर दिया है। नोकिया 7 प्लस डुअल रियर कैमरा और और 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले डिस्प्ले से लैस होकर आया है।

नोकिया 7 प्लस स्मार्टफोन एमडब्ल्यूसी 2018 में लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन
ख़ास बातें
  • एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 7 प्लस लॉन्च किया
  • डुअल रियर कैमरा और और 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले डिस्प्ले से लैस है फोन
  • भारत में कीमत को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है
विज्ञापन
इंतज़ार की घड़ी खत्म हुई। 'टेक्नॉलजी का महाकुंभ' एमडब्ल्यूसी 2018 कई नए स्मार्टफोन लेकर आया है। नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने यहां नोकिया 7 प्लस लॉन्च कर दिया है। नोकिया 7 प्लस डुअल रियर कैमरा और और 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले डिस्प्ले से लैस होकर आया है। जैसा कि हम पहले बता चुके हैं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड वन पर काम करता है। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में इसकी कीमत EUR 399 रखी गई है। हालांकि, भारत में इसकी कीमत को लेकर आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं कहा गया है। इतना ज़रूर बताया गया है कि स्मार्टफोन भारत में अप्रैल की शुरुआत में उपलब्ध हो जाएगा।  

कंपनी की तरफ से लॉन्च इवेंट में दिए गए बयान में कहा गया कि एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन खास तौर से 'रचयिताओं' के लिए तैयार किया गया है। इसमें नोकिया 7 की तरह रियर में डुअल कैमरे दिए गए हैं। स्मार्टफोन के रियर कैमरे में ज़ीस ऑप्टिक्स का इस्तेमाल हुआ है, जिससे कम रोशनी में फोटोग्राफी के अनुभव को बेहतर बनाया जा सके। नोकिया 8 की तरह इसमें दोनों कैमरे की जुगलबंदी कर 'बोथी' ली जा सकती है। फोन में 6 इंच के 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले डिस्प्ले का इस्तेमाल हुआ है। फोन ब्लैक/कॉपर और व्हाइट/कॉपर रंग वेरिएंट में आएगा।

हार्डवेयर की बात करें तो फोन 8 कोर वाले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस है और एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है।  और  जुगलबंदी के लिए 4 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम दिए गए हैं। कंपनी ने समय-समय पर नए अपडेट देने का भी वादा किया है। स्मार्टफोन की खासियतों में से एक इसका कैमरा भी है। हैंडसेट में डुअल कैमरों का इस्तेमाल हुआ है। एक 12 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल प्राइमरी कैमरा है, जो एफ/1.75 अपर्चर से लैस है तो दूसरा 13 मेगापिक्सल का कैमरा है, जिसका अपर्चर एफ2/.6 है। इसमें 2x ऑप्टिकल ज़ूम का विकल्प भी जोड़ा गया है। दोनों ही कैमरे, डुअल टोन एलईडी फ्लैश और ज़ीस ऑप्टिक्स के साथ आते हैं। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जो फिक्स्ड फोकस के साथ एफ/2.0 अपर्चर से लैस होकर आया है। इसमें भी ज़ीस ऑप्टिक्स का अनुभव यूज़र ले पाएंगे।

हैंडसेट में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। साथ ही 256 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर स्टोरेज को बढ़ाने का विकल्प शामिल है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी के साथ 3.55 मिलीमीटर का हेडफोन जैक दिया गया है। फोन में ऐक्सेलेरोमीटर, एंबियेंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपस, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर मौज़ूद है। फोन में स्मार्ट एंप्लीफायर और नोकिया स्पाटियल ऑडियो के साथ 3 माइक और 1 स्पीकर का अनुभव यूज़र को मिलेगा। हैंडसेट में 3,800 एमएएच क्षमता वाली बैटरी का इस्तेमाल हुआ है। दावा किया गया है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यूज़र को 19 घंटे का टॉकटाइम देगी और 723 घंटे तक फोन को स्टैंडबाय पर रख पाएगी।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Premium build quality
  • Powerful processor
  • Excellent battery life
  • Stock Android One
  • कमियां
  • कम रोशनी में कैमरा परफॉर्मेंस
डिस्प्ले6.00 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता3800 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 8.0
रिज़ॉल्यूशन1080x2160 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: HMD Global, MWC, MWC 2018, Nokia, Nokia 7 Plus
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »