Nokia 6.1 Plus और
Nokia 3 स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छी खबर है। नोकिया ब्रांड के इन दोनों स्मार्टफोन को सितंबर महीने का एंड्रॉयड सिक्योरिटी अपडेट मिलने की खबर है। अपडेट में कुछ भी चौंकाने वाला नहीं है, क्योंकि नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global नियमित तौर पर अपने स्मार्टफोन के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करती रही है। Nokia 6.1 Plus और Nokia 3 के अपडेट के चेंज लॉग से साफ है कि यह सिर्फ सितंबर महीने के एंड्रॉयड सिक्योरिटी अपडेट के साथ आया है। बता दें कि Nokia 6.1 Plus को भारतीय मार्केट में 15,999 रुपये में बेचा जाता है। वहीं, नोकिया 3 की कीमत करीब 8,000 रुपये है।
दोनों ही Nokia फोन के लिए यह अपडेट ओटीए भेजा जा रहा है। अगर आपको इस संबंध में कोई नोटिफिकेशन नहीं मिला है तो आप सेटिंग्स में जाकर इसकी जांच कर सकते हैं।
नोकियापावरयूज़र द्वारा साझा की गई तस्वीरों के मुताबिक, Nokia 6.1 Plus का अपडेट 71.8 एमबी का है। वहीं, नोकिया 3 का अपडेट 84.8 एमबी का है।
बता दें कि Nokia 6.1 Plus की मार्केट में सीधी भिड़ंत लोकप्रिय
Xiaomi Redmi Note 5 Pro से है। डुअल-सिम (नैनो) Nokia 6.1 Plus एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसमें 5.8 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 2.5डी गोरिल्ला ग्लास 3 के प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन में डिस्प्ले नॉच मौज़ूद है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। Nokia 6.1 Plus डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें एआई फीचर दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।
Nokia 3 के स्पेसिफिकेशन
नोकिया 3 में पॉलीकार्बोनेट बॉडी है। इसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लेमिनेशन दी गई है। यह सिल्वर व्हाइट, मैट ब्लैक, ब्लू और कॉपर व्हाइट रंग में उपलब्ध है। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर है। और साथ में मौज़ूद है 2 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और फोन में 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद है।
नोकिया 3 में 8 मेगापिक्सल के रियर और फ्रंट कैमरे हैं। दोनों ही कैमरे ऑटोफोकस से लैस हैं। कंपनी ने जानकारी दी है कि बेहतर सेल्फी के लिए नोकिया 3 में डिस्प्ले फ्लैश होगा। नोकिया 3 में 2650 एमएएच की बैटरी है। इसका डाइमेंशन 143.4x71.4x8.4 मिलीमीटर है और यह 4जी एलटीई को सपोर्ट करता है।