Nokia ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने पिछले साल अगस्त में भारतीय बाजार में Nokia 6.1 Plus स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। याद करा दें कि, पिछले साल नोकिया 6.1 प्लस स्मार्टफोन का केवल 4 जीबी रैम वेरिएंट ही उतारा गया था। लेकिन अब Nokia 6.1 Plus का 6 जीबी रैम वेरिएंट भी भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Nokia 6.1 Plus की अहम खासियतों की बात करें तो इसमें डिस्प्ले नॉच, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।
Nokia की आधिकारिक
वेबसाइट पर
Nokia 6.1 Plus के नए रैम वेरिएंट को लिस्ट कर दिया गया है। रैम के अलावा Nokia ब्रांड के इस नए हैंडसेट के फीचर्स 4 जीबी रैम वेरिएंट के सामान हैं।
Nokia 6.1 Plus के 6 जीबी रैम वेरिएंट की भारत में कीमत
भारतीय बाजार में नोकिया 6.1 प्लस का 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 18,499 रुपये में बेचा जाएगा। Nokia 6.1 Plus के 6 जीबी रैम वेरिएंट की बिक्री नोकिया की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गई है। ग्राहक हैंडसेट को ब्लैक और ब्लू रंग में खरीद पाएंगे। Airtel ग्राहकों के लिए एक ऑफर को भी लिस्ट किया गया है। एयरटेल यूजर को 2,000 रुपये ( 50 रुपये के 40 वाउचर) का कैशबैक और 240 जीबी डेटा ( 199 रुपये, 249 रुपये और 448 रुपये के रीचार्ज पर प्रतिमाह 12 महीने तक 20 जीबी डेटा मिलेगा)।
Nokia 6.1 Plus के 4 जीबी रैम वेरिएंट को 15,999 रुपये में
लॉन्च किया गया था, लेकिन अब यह मॉडल 15,499 रुपये में बेचा जा रहा है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Flipkart ने 6 जीबी रैम वेरिएंट को फिलहाल लिस्ट नहीं किया है।
Nokia 6.1 Plus स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) Nokia 6.1 Plus एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इसमें 5.8 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 2.5डी गोरिल्ला ग्लास 3 के प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन में डिस्प्ले नॉच मौज़ूद है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम दिए गए हैं।
Nokia 6.1 Plus डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें एआई फीचर दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।
नोकिया 6.1 प्लस के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। हैंडसेट में 3060 एमएएच की बैटरी है। यह 18 वॉट के चार्जर के साथ आता है। यह फोन की बैटरी को 30 मिनट में 50 फीसदी चार्ज कर देगा। ऐसा क्विक चार्ज 3.0 के कारण संभव होता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 147.2x70.98x7.99 मिलीमीटर है।