पिछले महीने ही,
नोकिया 3310 (2017) के 3जी वेरिएंट को यूएस एफसीसी की सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था। अब तक इस वेरिएंट की मौज़ूदगी की लिस्टिंग के अलावा बेहद कम जानकारी का खुलासा हुआ था। लेकिन अब नोकिया 3310 (2017) के 3जी वेरिएंट के बारे में ज़्यादा जानकारी का पता चला है। लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, इस फोन का 3जीी वेरिएंट सितंबर के आख़िर या अक्टूबर की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
Nokiapoweruser की एक
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर पर एक ग्राहक द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में आयरलैंड की टेलीकॉम कैरियर Ireland Online ने कहा कि नोकिया 3310 (2017) के 3जी वेरिएंट को सितंबर के आख़िर या अक्टूबर की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। अब यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया है। याद दिला दें कि, हैंडसेट के 3जी वेरिएंट की एफसीसी लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि फोन का डाइमेंशन, ओरिजिनल नोकिया 3310 (2017) की तरह ही होगा।
नोकिया 3310 (2017) में एक 2.4 इंच क्यूवीजीए (240x320 पिक्सल) कलर डिस्प्ले है, जबकि ओरिजिनल नोकिया 3310 में 48x84 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन दिया गया था। नोकिया 3310 में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। हैंडसेट 2जी कनेक्टिविटी के साथ आता है और नोकिया 30+ ओएस पर चलेगा। इनबिल्ट स्टोरेज 16 एमबी है और आप 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। इसकी बैटरी 1200 एमएएच की है।
डुअल सिम वाले इस फोन में एलईडी टॉर्चलाइट भी है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में माइक्रो यूएसबी, 3.5 एवी कनेक्टर और ब्लूटूथ 3.0 शामिल हैं। इस हैंडसेट का डाइमेंशन 115.6 x 51.0 x 12.8 मिलीमीटर है और वज़न 79.6 ग्राम।