Motorola Razr 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च, जानें सारे स्पेसिफिकेशन

Motorola Razr 5G फोन की कीमत अमेरिका में $1,399.99 (लगभग 1.02 लाख रुपये) है, यह दाम फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज का है।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Motorola Razr 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च, जानें सारे स्पेसिफिकेशन

Motorola Razr 5G में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है

ख़ास बातें
  • Motorola Razr 5G स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर से है लैस
  • मोटोरोला रेज़र 5जी में मौजूद है 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  • Motorola Razr का अपग्रेड वर्ज़न है मोटोरोला रेज़र 5जी
विज्ञापन
Motorola Razr 5G स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च हुए Motorola Razr फोल्डेबल फोन के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह नया फोल्डेबल फोन 6.2 इंच प्लास्टिक ओलेड प्राइमरी डिस्प्ले और 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे से लैस है। इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर मौजूद है, जो कि फोन में 5जी कनेक्टिविटी पेश करता है। मोटोरोला रेज़र 5जी फोन सिंगल रैम+स्टोरेज वेरिएंट के साथ लाया गया है, जिसमें आपको तीन कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। इस फोन की बैटरी 2,800 एमएएच की है, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
 

Motorola Razr 5G price, availability

मोटोरोला रेज़र 5जी फोन कीमत अमेरिका में $1,399.99 (लगभग 1.02 लाख रुपये) है, यह दाम फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज का है। जैसे कि हमने बताया Motorola Razr 5G फोन तीन कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा, वो तीन कलर हैं- ब्लश गोल्ड, पॉलिश ग्रेफाइट और लिक्विड मर्करी। इस फोन की बिक्री सबसे पहले चीन और यूरोप की चुनिंदा मार्केट में शुरू होगी। बाकि मार्केट्स में फोन की बिक्री ऑटम के बाद शुरू होगी, जिसमें एशिया पैसिफिक, मीडिल ईस्ट और लैटिन अमेरिका के चुनिंदा क्षेत्र शामिल है
 

Motorola Razr 5G specifications, features

डुलल-सिम (नैनो+ ईसिम) मोटोरोला रेज़र 5जी फोल्डेबल फोन एंड्रॉयड 10 आधारित My UX ऑन टॉप पर काम करता है। इसमें फोल्डेबल 6.3 इंट प्लास्टिक ओलेट प्राइमरी स्क्रीन मौजूद है, जिसका रिजॉल्यूशन 2,142x876 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। नए फोल्डेबल फोन में अपडेटिड हिंज डिज़ाइन दिया गया है।

फोन में सेकेंडरी 2.7 इंच की ग्लास ओलेड सेकेंडरी स्क्रीन दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 600x800 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 4:3 है। ऊपर दिए गए फ्रंट फ्लिप पैनल सेकेंडरी स्क्रीन के जरिए यूज़र्स आसानी से फोन में आई नोटिफिकेशन को देख सकते हैं, मैसेज का तुरंत रिप्लाई कर सकते हैं व नेविगेशन का इस्तेमाल करने जैसे कई काम कर सकते हैं।

यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर और Adreno 620 जीपीयू से लैस है। इसमें आपको 8 जीबी तक रैम भी प्राप्त होगा। मोटोरोला रेज़र 5जी में 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, लेकिन आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा नहीं सकते है।

कैमरा की बात करें, तो मोटोरोला रेज़र 5जी में f/1.7 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। यह सेंसर क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो कि आपको बेहतर लो-लाइट सेंसिटिविटी प्रदान करता है। इसके अलावा, इसमें ऑप्टिकल इमेज़ स्टेब्लाइज़ेशन (OIS) और लेसर ऑटोफोकस टेक्नोलॉजी दी गई है। फोन का प्राइमरी कैमरा सेकेंडरी स्क्रीन के फ्लिप पैनल के टॉप पर स्थित है, जिसकी वज़ह से यूज़र्स इस कैमरा का इस्तेमाल सेल्फी लेने के लिए भी कर सकते हैं। हालांकि, सेल्फी आप तभी ले सकेंगे जब फोन फोल्ड होगा। फोन में कुछ कैमरा मोड्स भी दिए गए हैं, जिसमें ग्रुप सेल्फी, पोट्रेट मोड, सपोट कलर जैसे कई विकल्प शामिल हैं।

सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए मोटोरोला रेज़र 5जी फोन में f/2.2 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो कि प्राइमरी फोल्डेबल फोन की स्क्रीन पर नॉच डिज़ाइन के साथ स्थित है। दोनों ही कैमरा 60fps या 30fps पर फुल-एचडी वीडियो, 120fps पर स्लो-मोशन फुल एचडी वीडियो और 240fps पर स्लो मोशन एचडी वीडियो कैप्चर को सपोर्ट करते हैं।

इस फोन की बैटरी 2,800 एमएएच  से लैस है, जिसमें आपको 15 वॉट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग का विकल्प मिलेगा। सिंगल चार्ज पर यह फोन 24 घंटे तक का बैटरी बैकअप प्रदान करेगा।

फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें, तो इसमें 5G और 4G सपोर्ट के साथ-साथ Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, एनएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, ब्लूटूथ 5.0 और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, मैग्नेटोमीटर (कंपास), गायरो, बैरोमीटर, अल्ट्रासोनिक, प्रोक्सिमिटी, एम्बिएंट लाइट और एसएआर शामिल हैं। यहां ये बताना बेहद जरूरी है कि इस फोन में किसी तरह का हेडफोन जैक नहीं दिया गया है। फोन का माप 169.2x72.6x7.9mm है, और जब यह फोल्ड होता है तो इसका माप 91.7x72.6x16mm होता है। फोन का भार 192ग्राम है।
 
Play Video
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. दो फोन पर एक ही WhatsApp नंबर कैसे करें उपयोग, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
  2. Vivo S20 या Redmi K80, कौन सा फोन देता है बेस्ट वैल्यू?
  3. Quadrantids meteor shower : नए साल पर अंतरिक्ष में टूटेंगे तारे! इस दिन दिखेगा खास नजारा
  4. Redmi 14C 5G के भारत में लॉन्च से पहले कंफर्म हुए स्पेसिफिकेशन्स, ऐसा होगा डिजाइन
  5. WhatsApp पर सभी यूजर्स को मिलेंगी UPI सर्विसेज, NPCI ने दी अनुमति
  6. OnePlus 13R पूरा डिजाइन हुआ लीक, दिखाई दिया अलर्ट स्लाइडर और IR ब्लास्टर; भारत में 7 जनवरी को होगा लॉन्च
  7. OnePlus Watch 3 के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, 60 सेकंड में करेगी आपके पूरे दिल की जांच!
  8. ओला इलेक्ट्रिक की राइवल Ather Energy को IPO लाने के लिए SEBI से मंजूरी
  9. Redmi Turbo 4 में मिलेगी 6550mAh बैटरी, 5 साल की फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट वारंटी भी! 2 जनवरी को होगा लॉन्च
  10. Samsung की  Galaxy A56 के लॉन्च की तैयारी, 50 मेगापिक्सल हो सकता है प्राइमरी कैमरा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »