Motorola Razr 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च, जानें सारे स्पेसिफिकेशन

Motorola Razr 5G फोन की कीमत अमेरिका में $1,399.99 (लगभग 1.02 लाख रुपये) है, यह दाम फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज का है।

विज्ञापन
शायक मजूमदार, अपडेटेड: 10 सितंबर 2020 12:34 IST
ख़ास बातें
  • Motorola Razr 5G स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर से है लैस
  • मोटोरोला रेज़र 5जी में मौजूद है 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  • Motorola Razr का अपग्रेड वर्ज़न है मोटोरोला रेज़र 5जी

Motorola Razr 5G में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है

Motorola Razr 5G स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च हुए Motorola Razr फोल्डेबल फोन के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह नया फोल्डेबल फोन 6.2 इंच प्लास्टिक ओलेड प्राइमरी डिस्प्ले और 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे से लैस है। इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर मौजूद है, जो कि फोन में 5जी कनेक्टिविटी पेश करता है। मोटोरोला रेज़र 5जी फोन सिंगल रैम+स्टोरेज वेरिएंट के साथ लाया गया है, जिसमें आपको तीन कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। इस फोन की बैटरी 2,800 एमएएच की है, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
 

Motorola Razr 5G price, availability

मोटोरोला रेज़र 5जी फोन कीमत अमेरिका में $1,399.99 (लगभग 1.02 लाख रुपये) है, यह दाम फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज का है। जैसे कि हमने बताया Motorola Razr 5G फोन तीन कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा, वो तीन कलर हैं- ब्लश गोल्ड, पॉलिश ग्रेफाइट और लिक्विड मर्करी। इस फोन की बिक्री सबसे पहले चीन और यूरोप की चुनिंदा मार्केट में शुरू होगी। बाकि मार्केट्स में फोन की बिक्री ऑटम के बाद शुरू होगी, जिसमें एशिया पैसिफिक, मीडिल ईस्ट और लैटिन अमेरिका के चुनिंदा क्षेत्र शामिल है
 

Motorola Razr 5G specifications, features

डुलल-सिम (नैनो+ ईसिम) मोटोरोला रेज़र 5जी फोल्डेबल फोन एंड्रॉयड 10 आधारित My UX ऑन टॉप पर काम करता है। इसमें फोल्डेबल 6.3 इंट प्लास्टिक ओलेट प्राइमरी स्क्रीन मौजूद है, जिसका रिजॉल्यूशन 2,142x876 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। नए फोल्डेबल फोन में अपडेटिड हिंज डिज़ाइन दिया गया है।

फोन में सेकेंडरी 2.7 इंच की ग्लास ओलेड सेकेंडरी स्क्रीन दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 600x800 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 4:3 है। ऊपर दिए गए फ्रंट फ्लिप पैनल सेकेंडरी स्क्रीन के जरिए यूज़र्स आसानी से फोन में आई नोटिफिकेशन को देख सकते हैं, मैसेज का तुरंत रिप्लाई कर सकते हैं व नेविगेशन का इस्तेमाल करने जैसे कई काम कर सकते हैं।

यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर और Adreno 620 जीपीयू से लैस है। इसमें आपको 8 जीबी तक रैम भी प्राप्त होगा। मोटोरोला रेज़र 5जी में 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, लेकिन आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा नहीं सकते है।

कैमरा की बात करें, तो मोटोरोला रेज़र 5जी में f/1.7 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। यह सेंसर क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो कि आपको बेहतर लो-लाइट सेंसिटिविटी प्रदान करता है। इसके अलावा, इसमें ऑप्टिकल इमेज़ स्टेब्लाइज़ेशन (OIS) और लेसर ऑटोफोकस टेक्नोलॉजी दी गई है। फोन का प्राइमरी कैमरा सेकेंडरी स्क्रीन के फ्लिप पैनल के टॉप पर स्थित है, जिसकी वज़ह से यूज़र्स इस कैमरा का इस्तेमाल सेल्फी लेने के लिए भी कर सकते हैं। हालांकि, सेल्फी आप तभी ले सकेंगे जब फोन फोल्ड होगा। फोन में कुछ कैमरा मोड्स भी दिए गए हैं, जिसमें ग्रुप सेल्फी, पोट्रेट मोड, सपोट कलर जैसे कई विकल्प शामिल हैं।
Advertisement

सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए मोटोरोला रेज़र 5जी फोन में f/2.2 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो कि प्राइमरी फोल्डेबल फोन की स्क्रीन पर नॉच डिज़ाइन के साथ स्थित है। दोनों ही कैमरा 60fps या 30fps पर फुल-एचडी वीडियो, 120fps पर स्लो-मोशन फुल एचडी वीडियो और 240fps पर स्लो मोशन एचडी वीडियो कैप्चर को सपोर्ट करते हैं।

इस फोन की बैटरी 2,800 एमएएच  से लैस है, जिसमें आपको 15 वॉट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग का विकल्प मिलेगा। सिंगल चार्ज पर यह फोन 24 घंटे तक का बैटरी बैकअप प्रदान करेगा।
Advertisement

फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें, तो इसमें 5G और 4G सपोर्ट के साथ-साथ Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, एनएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, ब्लूटूथ 5.0 और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, मैग्नेटोमीटर (कंपास), गायरो, बैरोमीटर, अल्ट्रासोनिक, प्रोक्सिमिटी, एम्बिएंट लाइट और एसएआर शामिल हैं। यहां ये बताना बेहद जरूरी है कि इस फोन में किसी तरह का हेडफोन जैक नहीं दिया गया है। फोन का माप 169.2x72.6x7.9mm है, और जब यह फोल्ड होता है तो इसका माप 91.7x72.6x16mm होता है। फोन का भार 192ग्राम है।
Advertisement
 
 
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.20 इंच

प्रोसेसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी

फ्रंट कैमरा

20-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

48-मेगापिक्सल

रैम

8 जीबी

स्टोरेज

256 जीबी

बैटरी क्षमता

2800 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 10

रिज़ॉल्यूशन

2142x876 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Apple के फोल्डेबल स्मार्टफोन में हो सकती है iPhone की सबसे बड़ी बैटरी
  2. Oppo Find X9 vs OnePlus 15 vs Google Pixel 10: जानें कौन सा फ्लैगशिप है बेहतर?
  3. भारत सरकार ने फ्री YUVA AI For All कोर्स किया शुरू, जानें कैसे करें
  4. MG Motor की Windsor EV ने बनाया रिकॉर्ड, 400 दिनों में बिकी 50,000 से ज्यादा यूनिट्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के फोल्डेबल स्मार्टफोन में हो सकती है iPhone की सबसे बड़ी बैटरी
  2. MG Motor की Windsor EV ने बनाया रिकॉर्ड, 400 दिनों में बिकी 50,000 से ज्यादा यूनिट्स
  3. YouTube में आ रहा कमाल का फीचर! ऐप के अंदर ही शेयर कर सकेंगे वीडियो, चैटिंग की भी होगी सुविधा!
  4. 1.3 अरब पासवर्ड हो गए लीक! कहीं आपका डेटा तो नहीं शामिल? यहां करें चुटकी में चेक
  5. मेमोरी चिप्स की कॉस्ट बढ़ने से जल्द महंगे हो सकते हैं स्मार्टफोन्स
  6. Most Common Passwords 2025: भारत के लोग कौन सा पासवर्ड सबसे ज्यादा रखते हैं? जवाब हैरान कर देगा
  7. Bitcoin में भारी गिरावट से क्रिप्टो मार्केट को झटका, कुछ सप्ताह में 1.2 लाख करोड़ डॉलर का नुकसान
  8. Samsung Galaxy A57 5G में मिल सकता है Exynos 1680 चिपसेट, 3C साइट पर हुई लिस्टिंग
  9. Arattai में आया Whatsapp को टक्कर देने वाला तगड़ा फीचर! ऐसे करें अपडेट
  10. 50MP कैमरा, डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट के साथ Wobble One लॉन्च, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.