Motorola One Power या Moto One Power, लेनोवो के मोटोरोला ब्रांड का अगला स्मार्टफोन होगा। इस फोन को शिकागो शहर में 2 अगस्त को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। Motorola One और Moto Z3 को भी इसी इवेंट में पेश किए जाने की उम्मीद है। मोटोरोला वन पावर को लॉन्च किए जाने के पहले से इस बारे में नई जानकारियां सामने आईं हैं। लीक के मुताबिक, मोटो ब्रांड का अगला स्मार्टफोन 4,850 एमएएच की बड़ी बैटरी से लैस होगा। इसमें वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ 6 जीबी तक रैम दिए जाएंगे।
दरअसल, Motorola One Power को चीनी सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर लिस्ट किया गया है। टीना लिस्टिंग में हैंडसेट के कलर वेरिएंट का ज़िक्र है। यह ब्लैक, गोल्ड, सिल्वर और व्हाइट रंग में आएगा। आइए लीक हुए स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Motorola One Power स्पेसिफिकेशन
चीनी सर्टिफिकेशन साइट
टीना की लिस्टिंग के मुताबिक, Motorola One Power एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसमें 6.18 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले होगा वो भी 1080x2246 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। लिस्टिंग से हैंडसेट में डिस्प्ले नॉच होने को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि, पहले ही लीक हुए रेंडर इस फीचर की पुष्टि करते हैं। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है, संभवतः स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर। यह 3 जीबी/ 4 जीबी/ 6 जीबी रैम और 32 जीबी/ 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। फोन में 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट होने की उम्मीद है।
TENAA लिस्टिंग से इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप होने की बात सामने आई है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर वीडियो या सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल या 12 मेगापिक्सल के सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ और यूएसबी शामिल हैं। सेंसर की बात करें तो फोन एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ आएगा। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, यह 4,850 एमएएच की बैटरी से लैस होगा। बैटरी मोटोरोला के टर्बोपावर चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। हैंडसेट का डाइमेंशन 155.8x75.9x9.98 मिलीमीटर और वज़न 170 ग्राम होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें