Moto G Play (2021) के स्पेसिफिकेशन लीक, कथित गूगल प्ले लिस्टिंग आई सामने

पिछले महीने Moto G Play (2021) स्मार्टफोन के गीकबेंच वेबसाइट पर लिस्ट होने की खबर आई थी, जहां पता चला था कि फोन में स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम दिया जाएगा। इस फोन का सिंगल कोर स्कोर 253 और मल्टी-स्कोर 1,233 था।

विज्ञापन
Vineet Washington, अपडेटेड: 21 दिसंबर 2020 10:25 IST
ख़ास बातें
  • Moto G Play (2021) में मिल सकता है 3 जीबी रैम
  • मोटो जी प्ले 2021 स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर से हो सकता है लैस
  • एंड्रॉयड 10 के साथ आ सकता है फोन

Moto G Play (2021) एंड्रॉयड 10 पर काम कर सकता है

Moto G Play (2021) स्मार्टफोन कथित रूप से Google Play Console लिस्टिंग में लिस्ट हुआ है, जिसमें स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फोन के फ्रंट की एक तस्वीर साझा की गई है। इसके अलावा कहा जा रहा है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर से लैस होगा और सेल्फी के लिए इसमें नॉच दिया जाएगा। साथ ही फोन में मोटे बेजल्स मौजूद होंगे। हालांकि, फिलहाल साफ नहीं है कि यह तस्वीर असल में मोटो जी प्ले (2021) की है या फिर यह केवल प्लेसहोल्डर है। आपको बता दें, यह फोन पिछले महीने गीकबेंच वेबसाइट पर भी लिस्ट हो चुका है, जहां इसके स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर की जानकारी सामने आई थी।  

टिप्सटर @TTechinical के ट्वीट के मुताबिक Moto G Play (2021) स्मार्टफोन Google Play Console लिस्टिंग में देखा गया है, जहां इसके कुछ स्पेसिफिकेशन और एक तस्वीर सामने आई है। कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर (SM4350) और Adreno 610 जीपीयू से लैस होगा और यह फोन 3 जीबी रैम के साथ आएगा या फिर इसका 3 जीबी रैम इसका एक वेरिएंट भी हो सकता है। इसके अलावा यह एंड्रॉयड 10 पर काम कर सकता है। Moto G Play (2021) में 720x1,600 पिक्सल डिस्प्ले के साथ 280पीपीआई पिक्सल डेंसिटी दी जा सकती है। टिप्सटर ने यह भी कहा है कि इसमें 6.5 इंच डिस्प्ले फीचर किया जाएगा।

तस्वीर की बात करें, तो इसमें फोन का फ्रंट पैनल देखने को मिला है जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए नॉच मौजूद है और इसके सभी किनारे मोटे हैं। इसके अलावा इसमें पावर और वॉल्यूम बटन दायीं ओर स्थित होंगे। हालांकि, यह मोटो जी प्ले (2021) की असल तस्वीर होने के बजाय केवल प्लेसहोल्डर तस्वीर भी हो सकती है।

पिछले महीने मोटो जी प्ले (2021) स्मार्टफोन के गीकबेंच वेबसाइट पर लिस्ट होने की खबर आई थी, जहां पता चला था कि फोन में स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम दिया जाएगा। इस फोन का सिंगल कोर स्कोर 253 और मल्टी-स्कोर 1,233 था। इसके अलावा नवंबर की शुरुआत में टिप्सटर Steve Hemmerstoffer उर्फ OnLeaks ने मोटो फोन का एक रेंडर साझा किया गया था, जिसे उस समय Motorola Moto G10 Play कहा गया था, लेकिन टिप्सटर ने कहा था कि इस फोन का नाम फिलहाल कंफर्म नहीं है। तो संभावना है कि उनके द्वारा साझा किया रेंडर कथित मोटो जी प्ले (2020) हो सकता है। यदि यह सच साबित होता है कि उस तस्वीर में और गूगल प्ले कॉन्सोल लिस्टिंग की तस्वीर में काफी अंतर है, ऐसे में दोनों फोन का डिज़ाइन काफी अलग हो सकता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Motorola, Moto G Play 2021, Google Play Console
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Vivo X300 Pro फ्लैगशिप फोन 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च, 16GB रैम के साथ डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट से लैस
  2. Vivo X300, X300 Pro आज हो रहे भारत में लॉन्च, लीक कीमत से लेकर अनुमानित स्पेसिफिकेशंस तक जानें सबकुछ
  3. Vivo X300 भारत में 200MP कैमरा, 6040mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कितनी है कीमत
  4. OnePlus 15R और OnePlus Pad Go 2 का लॉन्च 17 दिसंबर को, यहां जानें कंफर्म्ड स्पेसिफिकेशंस और लाइव स्ट्रीमिंग डि
#ताज़ा ख़बरें
  1. VinFast की भारत में जल्द इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी
  2. Vivo X300 vs OnePlus 15 vs Google Pixel 10: 80K में जानें कौन सा फोन है बेहतर
  3. OnePlus 15R और OnePlus Pad Go 2 का लॉन्च 17 दिसंबर को, यहां जानें कंफर्म्ड स्पेसिफिकेशंस और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
  4. स्मार्टफोन्स में Sanchar Saathi ऐप को डिलीट करने का मिलेगा ऑप्शनः टेलीकॉम मिनिस्टर
  5. Vivo X300 Pro फ्लैगशिप फोन 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च, 16GB रैम के साथ डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट से लैस
  6. Vivo X300 भारत में 200MP कैमरा, 6040mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कितनी है कीमत
  7. Gemini की मदद से खुद को बनाए खिलौने जैसा, इन प्रॉम्प्ट्स को करें कॉपी-पेस्ट
  8. Oppo A6x 5G Launched in India: 6500mAh बैटरी, दमदार चिपसेट वाला 'किफायती' ओप्पो फोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  9. iQOO 15 vs iPhone 17 vs Google Pixel 10: जानें 2025 में कौन सा फोन है बेस्ट?
  10. Samsung का पहला ट्राईफोल्ड स्मार्टफोन Galaxy Z TriFold लॉन्च, 200MP कैमरा, 5600mAh बैटरी के साथ ऐसे हैं फीचर्स, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.