Moto Z2 Play में क्या कुछ है ख़ास?

लेनोवो के स्वामित्व वाले मोटोरोला ने भारत में अपना मोटो ज़ेड2 प्ले स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ज़ेड2 प्ले, पिछले मोटो ज़ेड प्ले (रिव्यू) का अपग्रेडेड वेरिएटं है। मोटो ज़ेड प्ले अपनी बेहतरीन बैटरी लाइफ और अच्छी परफॉर्मेंस के चलते ख़ासा लोकप्रिय हुआ। 27,999 रुपये वाले मोटो ज़ेड2 प्ले स्मार्टफोन में अपने पिछले वेरिएंट से बेहतर हार्डवेयर और ज़्यादा पतला डिज़ाइन दिया गया है।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 12 जून 2017 17:24 IST
ख़ास बातें
  • मोटो ज़ेड2 प्ले की कीमत 27,999 रुपये है
  • इस फोन में स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर व 4 जीबी रैम होगा
  • ज़ेड2 प्ले के साथ सभी मोटो मॉड्स का सपोर्ट मिलेगा
लेनोवो के स्वामित्व वाले मोटोरोला ने भारत में अपना मोटो ज़ेड2 प्ले स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ज़ेड2 प्ले, पिछले मोटो ज़ेड प्ले (रिव्यू) का अपग्रेडेड वेरिएटं है। मोटो ज़ेड प्ले अपनी बेहतरीन बैटरी लाइफ और अच्छी परफॉर्मेंस के चलते ख़ासा लोकप्रिय हुआ। 27,999 रुपये वाले Moto Z2 Play स्मार्टफोन में अपने पिछले वेरिएंट से बेहतर हार्डवेयर और ज़्यादा पतला डिज़ाइन दिया गया है। लेकिन सबस ख़ास बात है कि यह अब तक आए सभी मोटो मॉड्स सपोर्ट करता है। हमें लॉन्च के मौके पर Moto Z2 Play के साथ कुछ समय गुजारने का मौका मिला। जानें हमें पहली बार में इस्तेमाल करने के दौरान डिवाइस कैसा लगा।

मोटो ज़ेड2 प्ले डिज़ाइन
मोटो ज़ेड2 प्ले का डिज़ाइन मोटो ज़ेड प्ले की तरह ही है, और यह भी मोटो मॉड्स ईकोसिस्टम सपोर्ट करता है। यह सुनिश्चित करने के लिए नया फोन पुराने मोटो मॉड्स सपोर्ट करता है, मोटो ने नए फोन उसी लंबाई व चौंडाई के साथ पेश किया है और कनेक्टर पिन भी पुरानी जगह पर ही दिए हैं। फोन की मोटाई कम करके ही कोई बदलाव हो सकता था, और मोटोरोला ने फोन को एक मिलीमीटर पतला कर दिया है। ओरिजिनल मोटो ज़ेड प्ले की मोटाई 6.99 मिलमीटर थी जबकि मोटो ज़ेड2 प्ले 5.99 मिलीमीटर चौंड़ा है। और शायद यही कारण है कि बैटरी को छोटा कर दिया गया है और नए फोन में 3000 एमएएच बैटरी है, जबकि पिछले फोन में 3510 एमएएच की बैटरी दी गई थी। वहीं दूसरी तरफ़, बैटरी कम होने की वजह से नए फोन का वज़न ज़ेड प्ले से 20 ग्राम कम यानी 145 ग्राम है।
 

मोटो ज़ेड2 प्ले में 5.5 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। डिस्प्ले विविध है और व्यूइंग एंगल भी ख़ासे अच्छे हैं। सूरज की रोशनी में फोन पर पढ़ना एक समस्या हो सकती है क्योंकि हमें फोन को दिन की रोशनी में इस्तेमाल करते समय ब्राइटनेस कंट्रोल को इस्तेमाल करना पड़ा। स्क्रीन के नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर है, जिसको लेकर मोटो का कहना है कि इसे किनारों पर जेस्चर को बेहतर तरीके से पहचानने के हिसाब से बनाया गया है।

मोटो एक्शन ने परंपरागत तीन बटन वाले एंड्रॉयड नेविगेशन का एक विकल्प यूज़र को दिया है। यूज़र फिंगरप्रिंच सेंसर को जेस्चर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसके चलते स्क्रीन पर ज़्यादा कंटेट के लिए स्पेस मिल जाता है। बैक जाने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर पर बांयीं तरफ़ स्वाइप कर सकते हैं जबकि दांयीं तरफ़ स्वाइप करके ऐप स्विचर लॉन्च कर सकते हैं। और होमस्क्रीन पर जाने के लिए टैप कर सकते हैं। इसके अलावा फोन को लॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर को देर तक दबाए रखने का विकल्प होता है। और इस सारी प्रक्रिया को इस्तेमाल करने को सीखने में बहुत ज़्यादा समय नहीं लगता और हमें जल्द ही इसकी आदत हो गई।
Advertisement

सेल्फी के दीवानों को खुश रखने के लिए, मोटो ज़ेड2 प्ले में एक डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में एक ब्यूटिफिकेशन मोड भी है, जो बेहतर सेल्फी लेने में मदद करता है। मोटो ज़ेड2 प्ले में नोटिफिकेशन एलईडी नहीं दी गई। रियर पर नीचे की तरफ़, एक बड़ा कैमरा उभार है। मोटो मॉड्स की वज़ह से मोटो ज़ेड सीरीज़ के सभी स्मार्टफोन में इसी तरह का डिज़ाइन देखा गया है। 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 1.4 माइक्रोन पिक्सल और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इसके अलावा कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी करने के लिए अपर्चर एफ/1.7 दिया गया है। कैमरे से ली गईं तस्वीरें अच्छी आईं, लेकिन हम मोटो ज़ेड2 प्ले के विस्तृत रिव्यू तक अपना फैसला इस बारे में रिज़र्व रखेंगे।
 

कैमरा बंप के चारों तरफ़ एक मेटल रिंग है जिससे किसी सतही जगह पर रखने के दौरान लेंस पर स्क्रैच नहीं पड़ते। मोटोरोला मोटो ज़ेड2 प्ले के साथ एक मॉड शेल भी देगी जिससे फोन भारी हो जाता है लेकिन इससे कैमरे का उभार थोड़ा कम लगता है।
Advertisement

मोटो ज़ेड2 प्ले का फ्रेम एल्युमिनियम का बना है, जिससे फोन देखने में प्रीमियम लगता है। ख़ास बात है कि मोटो ने फोन की बॉडी पर चारों तरफ़ एंटीना लाइन दिए हैं, जो कि एक अनोखा और काम का फ़ीचर है। फोन में दांयीं तरफ़ पावर और वॉल्यूम बटन हैं  जबकि ऊपर की तरफ़ एक सिम ट्रे है जिसे दो नैनो सिम कार्ड के साथ-साथ एक माइक्रोएसडी कार्ड के लिए इस्तेमाल तिया जा सकता है। ज़ेड2 प्ले में नीचे की तरफ़ एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है और इसे एक लाउडस्पीकर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

मोटो ज़ेड2 प्ले में पिछले ज़ेड प्ले की तुलना में सबसे बड़ा बदलाव स्पेसिफिकेशन का है। फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो कि स्ननैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का अपडेटेड वर्ज़न है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे एक्सपेंड किया जा सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो, ज़ेड2 प्ले स्टॉक एंड्रॉयड नूगा पर चलता है। मोटो ने कुछ गूगल ऐप पहले से इंस्टॉल किए हैं।
Advertisement
 

फोन के साथ गुजारे बेहद सीमित समय में, हमें मोटो ज़ेड2 प्ले को इस्तेमाल करने में मज़ा आया। फिंगरप्रिंट स्कैनर ठीक तरह काम करता है और तेजी से फोन को अनलॉक करता है। मल्टीटास्किंग के दौरान फोन में कोई परेशानी नहीं हुई। अच्छी बात यह है कि फोन क्विक चार्जिंग सपोर्ट करता है। बॉक्स में फोन के साथ 15 वाट का टर्बो चार्जर आता है।
Advertisement

ऐसा लगता है कि मोटो ज़ेड2 प्ले स्मार्टफोन पिछले ज़ेड2 प्ले स्मार्टफोन की राह पर ही है। फोन के इंटरनल स्पेसिफिकेशन बेहतर हुए हैं लेकिन प्रतिद्वंदिता भी बढ़ी है। सैमसंग गैलेक्सी सी7 प्रो  स्मार्टफोन ज़ेड2 प्ले का सबसे करीबी प्रतिद्वंदी है। हालांकि, इसमें मोटो ज़ेड2 प्ले जैसा मॉड्यूलर डिज़ाइन नहीं है, लेकिन इसकी कीमत कम है। मोटो ज़ेड2 प्ले के विस्तृत रिव्यू के लिए गैज़ेट्स 360 के साथ जुड़े रहें।
 
रिव्यू
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • Good
  • Runs stock Android Nougat
  • Support for existing Moto Mods
  • Camera is quick to focus
  • Dual-tone front LED flash
  • Bad
  • Ugly camera bump
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

5.50 इंच

प्रोसेसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626

फ्रंट कैमरा

5-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

12-मेगापिक्सल

रैम

4 जीबी

स्टोरेज

64 जीबी

बैटरी क्षमता

3000 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 7.1.1

रिज़ॉल्यूशन

1080x1920 पिक्सल
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 50 मेगापिक्सल कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Sony Xperia 10 VII लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  2. Samsung के Galaxy Tab S10 Lite की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
#ताज़ा ख़बरें
  1. 15 हजार जॉब्स कट करने के बाद Microsoft ने एंप्लॉयीज को कहा, 1 हफ्ते में 3 दिन आएं ऑफिस!
  2. गाजा में हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले वर्कर्स को बाहर करेगी Microsoft
  3. Vivo X300 सीरीज अगले महीने हो सकती है लॉन्च, Pro मॉडल में होगा 6.78 इंच डिस्प्ले
  4. Samsung के Galaxy Tab S10 Lite की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  5. 50 मेगापिक्सल कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Sony Xperia 10 VII लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  6. Moto Pad 60 Neo भारत में हुआ लॉन्च, 7,040mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  7. India vs Pakistan Asia Cup देखना है फोन पर तो इतना आएगा खर्च, Sony LIV के प्लान्स के बारे में जानें
  8. Nothing Ear 3 के डिजाइन का खुलासा, केस में मिलेगा माइक्रोफोन और टॉक बटन
  9. iOS 26 कब होगा जारी, कौन से आईफोन करेंगे सपोर्ट, जानें फीचर्स से लेकर सबकुछ
  10. सोशल मीडिया पर Nano Banana फोटो ट्रेंड ने मचाया तहलका, मुख्यमंत्री भी नहीं रहे पीछे, ऐसे बनाएं अपनी 3D फिगरिन्स फोटो
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.