मोटो एम की पहली झलक

विज्ञापन
जमशेद अवारी, अपडेटेड: 14 दिसंबर 2016 11:04 IST
ख़ास बातें
  • मोटो एम को भारत में 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है
  • यह फोन स्टायलिश बॉडी के साथ मेटल का बना है
  • यह फोन स्टॉक एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है
लेनोवो ने मंगलवार को अपना अपर-मिड-रेंज स्मार्टफोन मोटो एम भारत में लॉन्च कर दिया। कंपनी इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी ख़ासियत इसकी मेटल बॉडी को बता रही है। इसके अलावा मुड़े हुए किनारों की वजह से फोन देखने में अच्छा लगता है। फोन में ऐसा कोई फ़ीचर नहीं है जो अपने आप में बेहद बड़ा हो जैसे कि फ्रंट कैमरा या बैटरी। इस स्मार्टफोन में स्क्रीन, बैटरी और कैमरा क्षमता को बेहद संतुलित तरीके से दिया गया है। हमने कंपनी के लॉन्च इवेंट में इस फोन के साथ थोड़ा समय व्यतीत किया। जानें, पहली नज़र में यह फोन हमें कैसा लगा।

यह स्मार्टफोन निश्चित तौर पर मोटो के पिछले प्लास्टिक फोन से बेहतर दिखता है। इनमें जी और एक्स सीरीज़ के स्मार्टफोन शामिल हैं लेकिन मोटो एम का डिज़ाइन दूसरे स्मार्टफोन से मिलता-जुलता दिखता है, ख़ासकर एचटीसी की वन रेंज के स्मार्टफोन से। फोन कई जगह पर कर्व्ड है लेकिन खास बात है कि यह हाथ से फिसलता नहीं है। मोटो एम सिर्फ 7.85 मिलीमीटर पतला है और एक हाथ से पकड़ने में सुविधाजनक लगता है। कुल मिलाकर फोन की बिल्ड क्वालिटी अच्छी है। पानी से बचाव के लिए फोन 'नैनो कोटिंग' के साथ आता है जिससे किसी तरह का लिक्विड गिरने की स्थिति में इसे नुकसान नहीं होगा। लेकिन कंपनी ने इस फोन को वाटरप्रूफ के तौर पर प्रमोट नहीं किया है।


इस फोन में 5.5 इंच फुल एचडी क्रिस्प डिस्प्ले है और ज्यादा बेहतर साउंड के लिए फोन में डॉल्बी एटमॉस साउंड दिया गया है। मोटो का यह पहला फोन है जो डॉल्बी एटमॉस के साथ आता है लेकिन इससे पहले लेनोवो के कई स्मार्टफोन में यह तकनीक दी जा चुकी है। हमने यूनिट के साथ गुजारे थोड़े समय में एटमॉस डेमो किया और हमें स्क्रीन व स्पीकर दोनों ही पसंद आए। मोटो एम के कैमरे से ली गईं इंडोर व आउटडोर तस्वीरों की क्वालिटी के बारे में अंतिम निर्णय हम अपने विस्तृत रिव्यू के बाद ही देंगे।

फोन में पावर व वॉल्यूम बटन दांयीं तरफ है और रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। इस सेंसर के ऊपर एक कैमरा व फ्लैश है। बैटरी नॉन-रिमूवेबल है और इसकी क्षमता 3050 एमएएच की है। फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन दो नैनो सिम सपोर्ट करता है लेकिन इस फोन में एक हाइब्रिड ट्रे है जिसका मतलब है कि आप एक साथ दो सिम या फिर एक सिम व एक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे।
Advertisement

फोन में फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जबकि फ्रंट कैमरा 8 मेगापिकस्ल है। फोन के कैमरा ऐप में एक सेल्फी ब्यूटिफिकेशन मोड भी है। मोटो एम में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी15 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में बिना किसी मॉडिफिकेशन के साथ एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है।
 

मोटो एम के दो वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे- पहला 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये जबकि 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये है। कीमत में फर्क देखें तो दूसरे वेरिएंट को खरीदना ज्यादा बेहतर रहेगा।
Advertisement

मोटो एम की बिक्र 14 दिसंबर की मध्यरात्रि से शुरू होगी और यह एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। मोटो एम की परफॉर्मेंस, बिल्ड क्वालिटी, कैमरा परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ के विस्तृत रिव्यू के लिए गैज़ेट्स 360 हिंदी के साथ बनें रहें।
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

5.50 इंच

प्रोसेसर

मीडियाटेक हीलियो पी15

फ्रंट कैमरा

8-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

16-मेगापिक्सल

रैम

3 जीबी

स्टोरेज

32 जीबी

बैटरी क्षमता

3050 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 6.0.1

रिज़ॉल्यूशन

1080x1920 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Motorola Edge 70 अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, 5,000mAh की बैटरी
  2. Starlink इंटरनेट कब होगा भारत में लॉन्च, जानें कीमत और प्लान से लेकर सबकुछ
  3. Jolla Phone हुआ 50 मेगापिक्सल कैमरा, 12GB RAM के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  4. Apple के लिए 2026 रहेगा व्यस्त, इन iPhone के साथ टैबलेट और लैपटॉप होंगे पेश
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के लिए 2026 रहेगा व्यस्त, इन iPhone के साथ टैबलेट और लैपटॉप होंगे पेश
  2. Starlink इंटरनेट कब होगा भारत में लॉन्च, जानें कीमत और प्लान से लेकर सबकुछ
  3. WhatsApp पर कैसे करें अंजान नंबरों को ब्लॉक, ये हैं स्टेप्स
  4. Motorola Edge 70 अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, 5,000mAh की बैटरी
  5. Jolla Phone हुआ 50 मेगापिक्सल कैमरा, 12GB RAM के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  6. ड्राइविंग लाइसेंस और RC में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट
  7. Apple की चेतावनी iPhone यूजर्स बंद कर दें Google Chrome का इस्तेमाल
  8. कैसे बदलें JioFiber और JioAirFiber के पासवर्ड, ये है आसान तरीका
  9. Apple के फोल्डेबल iPhone में नहीं मिलेगी फिजिकल सिम लगाने की सुविधा!
  10. Ola Electric को लगा झटका, बिक्री घटकर हुई आधी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.