Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी Motorola ने कुछ दिनों पहले ब्राज़ील में आयोजित इवेंट के दौरान अपनी नई Moto G7 सीरीज़ से पर्दा उठाया था। मोटो जी7 सीरीज़ के अंतर्गत Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Play और Moto G7 Power स्मार्टफोन को पेश किया गया था। मोटो जी7 पावर की कीमत भारत में आधिकारिक लॉन्च से पहले लीक हो गई है।
Moto G7 Power स्मार्टफोन की भारत में कीमत की जानकारी नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने
ट्वीट के जरिए दी है। ट्वीट से पता चला है कि Moto G7 Power की भारत में कीमत 15,999 रुपये (एमआरपी) होगी। इसका मतलब हैंडसेट की कीमत भारत में यूएस मार्केट से अधिक होगी, क्योंकि Moto G7 Power की कीमत 249 डॉलर (करीब 17,800 रुपये) है। ऑफलाइन स्टोर पर
Moto G7 Power स्मार्टफोन 14,500 रुपये में बेचा जा सकता है।
मोटोरोला ने अभी इस बात से पर्दा नहीं उठाया है कि Moto G7 मॉडल को आखिर भारत में कब लॉन्च किया जाएगा।
Moto G7 Power स्पेसिफिकेशन
Moto G7 Power में मोटो जी7 और मोटो जी7 प्लस से छोटी स्क्रीन है। यह 6.2 इंच के एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले से लैस है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल हुआ है।
मोटो जी7 पावर की सबसे अहम खासयित है 5,000 एमएएच की बैटरी। कंपनी का दावा है कि यह 55 घंटे तक साथ निभाएगी। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम के साथ एड्रेनो 506 जीपीयू है। Motorola के इस फोन में पिछले हिस्से पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
अब बात कनेक्टिविटी की। Moto G7 Power में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।