मोटोरोला ने मंगलवार को अपने मोटो जी सीरीज के लेटेस्ट हैंडसेट मोटो जी4 और
मोटो जी4 प्लस लॉन्च किए। मोटो जी4 प्लस के दो वेरिएंट उपलब्ध कराए गए हैं। 16 जीबी स्टोरेज और 2 जीबी रैम वाला वेरिएंट 13,499 रुपये में मिलेगा। 32 जीबी स्टोरेज व 3 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये निर्धारित की गई है। लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी ने बताया कि मोटो जी4 की कीमत का ऐलान बाद में किया जाएगा। आपको बता दें कि ये दोनों ही स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर मिलेंगे।
(जानें:
मोटो जी4 प्लस के सारे स्पेसिफिकेशन)
मोटो जी4 और मोटो जी4 प्लस के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं। फर्क कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर का है। मोटो जी4 का प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और जी4 प्लस का 16 मेगापिक्सल का। इसके अलावा मोटो जी 4 प्लस का कैमरा लेज़र ऑटोफोकस फ़ीचर से भी लैस है। मोटो जी4 प्लस में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। गौर करने वाली बात है कि यह फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस मोटोरोला का पहला स्मार्टफोन है।
(जानें:
मोटो जी4 बनाम मोटो जी4 प्लस)
मोटो जी4 और जी4 प्लस में 5.5 इंच के फुल-एचडी (1920 X 1080 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले हैं। एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलने वाले इन हैंडसेट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी दी गई है। यह 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 से लैस हैं और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 550 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। मोटो जी4 प्लस के ग्राहकों के पास स्टोरेज और रैम चुनने का विकल्प मौजूद रहेगा। 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला वेरिएंट 2 जीबी रैम के साथ आता है और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट में 3 जीबी रैम है। इन 4जी स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। वहीं, मोटो जी4 में 2 जीबी रैम होगा और इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी।
(मोटो जी4 प्लस की तस्वीर)अब बात कैमरा सेटअप की। मोटो जी4 प्लस रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जो लेज़र फोकस, पीडीएएफ और कॉन्ट्रास्ट सिस्टम फ़ीचर से लैस है। रियर हिस्से में डुअल एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। सेल्फी के दीवानों के लिए हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। मोटो जी4 का प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। मोटो जी4 और जी4 प्लस को पावर देने का काम करेगी 3000 एमएएच की बैटरी। यह क्विक चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है। ग्राहकों को हैंडसेट के साथ एक टर्बो चार्ज़र भी मिलेगा। बैटरी के बारे में आम इस्तेमाल पर एक दिन तक चल जाने का दावा किया गया है।
डाइमेंशन 153X76.6X7.9 मिलीमीटर है और वज़न 155 ग्राम। कनेक्टिविटी की बात करें तो ये हैंडसेट माइक्रोयूएसबी, 3.5 एमएम हेडसेट जैक, ब्लूटूथ 4.1 एलई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस, ए-जीपीएस और ग्लोनास से लैस हैं। इन फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। यह ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे।