शुक्रवार को
Moto G6 सीरीज़ के साथ मोटोरोला ने ई5 सीरीज़ से भी पर्दा उठाया। कम कीमत वाली इस सीरीज़ में शामिल हैं -
Moto E5,
Moto E5 Plus और Moto E5 Play. कीमत के लिहाज़ से इन स्मार्टफोन को मोटो जी6 सीरीज़ से नीचे रखा गया है। बता दें कि ई सीरीज़ के दो ही फोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले है। इस सीरीज़ का तीसरा फोन 16:9 रेशियो पैनल से लैस है। सभी तीनों मॉडल में सेल्फी फ्लैश और फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं। ये सेंसर पीछे दिए गए मोटो लोगो में अटैच हैं।
Moto E5, Moto E5 Plus, Moto E5 Play की कीमत
मोटो ई5 की कीमत 149 यूरो (तकरीबन 12,000 रुपये) है। मोटो ई5 प्लस 169 यूरो (तकरीबन 13,700 रुपये) है। रिलीज़ के वक्त मोटो ने जानकारी दी है कि सिर्फ दो मॉडल ही बिक्री के लिए उतारे जाएंगे। मोटो ई5 प्ले की बिक्री यूएस में ही सीमित रहेगी। इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया गया है। हालांकि, उम्मीद है कि ई5 प्ले की कीमत, ई5 से कम होगी। मोटो ने इन स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च होने की समयसीमा व कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
Moto E5, Moto E5 Plus, Moto E5 Play स्पेसिफिकेशन
मोटो ई5 प्लस की बात करें तो यह बाकी दोनों के मुकाबले बेहतर हार्डवेयर से लैस है। सिंगल सिम वाले इस हैंडसेट में 6 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। रिजॉल्यूशन एचडी प्लस दिया गया है। फोन को पावर देती है 5000 एमएएच की बैटरी, जो टर्बोचार्ज सपोर्ट के साथ आती है। दावा किया गया है कि 15 मिनट में फोन 6 घंटे काम करने लायक चार्ज हो जाएगा। फोन स्टॉक एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करेगा। इसमें स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर है, जिसकी जुगलबंदी में दिए गए हैं 3 जीबी रैम। पानी व अन्य तरल पदार्थों से सुरक्षा के लिए इसमें स्प्लैश रेसिस्टेंट कोटिंग दी गई है।
स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल कैमरा है, जो एफ/2.0 अपर्चर से लैस होकर आया है। इसमें लेज़र ऑटोफोकस और फेस डिटेक्शन ऑटोफोक्स फीचर है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो एफ/2.2 अपर्चर से लैस है। Moto E5 Plus 32 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आया है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और हेडफोन जैक दिए गए हैं। फोन 4 रंग विकल्प - ब्लैक, मिनर ब्लू, फ्लैश ग्रे, फाइन गोल्ड में आया है। हैंडसेट का वज़न 200 ग्राम है।
मोटो ई5
Moto E5 इस सीरीज़ का अगला फोन है, जिसमें 5.7 इंच का डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। डिस्प्ले फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला है। फोन में स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर काम करता है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.4 गीगाहर्ट्ज़ है। इसमें 2 जीबी रैम दिए गए हैं। फोन को पावर देती है 4000 एमएएच होगी। फोन डुअल व सिंगल सिम वेरिएंट विकल्प में आएगा।
मोटो ई5 प्ले
अब आते हैं
Moto E5 Play पर। फोन में 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले है। हैंडसेट को पावर देती है 2800 एमएएच की बैटरी। पानी से सुरक्षा के लिए विशेष कोटिंग दी गई है। मोटो का कहना है कि हैंडसेट स्नैपड्रैगन 425/427 प्रोसेसर होंगे। इसमें 2 जीबी रैम दिए जाएंगे। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी होगा, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जाना संभव है। Moto E5 Play के बैक में 8 मेगापिक्सल का कैमरा होगा, जो एलईडी फ्लैश के साथ आएगा। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का होगा। हैंडसेट ब्लैक, डार्क लेक और फ्लैश ग्रे रंग में आएगा। फोन का वज़न 150 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से बुनियादी सुविधाएं इस फोन में दी गई हैं।