Moto E3 Power से कितना बेहतर है नया Moto E4 Plus? जानें

मोटो ई3 पावर और मोटो ई4 प्लस में भी कई अंतर हैं। आइए एक नज़र उनपर डालते हैं।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 12 जुलाई 2017 15:01 IST
ख़ास बातें
  • मोटो ई4 प्लस को 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया
  • मोटोरोला के दोनों ही स्मार्टफोन बड़ी बैटरी के साथ आते हैं
  • सस्ता मोटो ई3 पावर पिछले साल हुआ था लॉन्च
बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन में कंपनियां एक फ़ीचर पर खास गौर करती हैं, वो है बैटरी। लेनोवो की स्वामित्व वाले मोटोरोला ब्रांड की भी यही कोशिश रही है। इस वजह से कंपनी ने पहले मोटो ई3 पावर को मार्केट में उतारा और बुधवार को इसके अपग्रेड मोटो ई4 प्लस को पेश किया जिसमें 5000 एमएएच की बैटरी है। बैटरी के लिहाज से देखा जाए तो Moto E4 Plus सही मायने में बड़ा अपग्रेड है। क्योंकि Moto E3 Power की बैटरी 3500 एमएएच की थी। इसके अलावा मोटो ई4 प्लस में डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट सेंसर और रैम को भी अपग्रेड किया गया है।

मोटो ई3 पावर और मोटो ई4 प्लस में और भी कई अंतर हैं। आइए एक नज़र उनपर डालते हैं..

शुरुआत कीमत से करते हैं। मोटो ई3 पावर को 7,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं, मोटो ई4 प्लस 9,999 रुपये में मिलेगा। दोनों ही हैंडसेट फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव हैं। वैसे, मोटो ई4 प्लस के साथ कई लॉन्च ऑफर भी दिए गए हैं जिनके बारे में आप यहां जान सकते हैं।
 

मोटो ई3 पावर बनाम मोटो ई4 प्लसः डिस्प्ले, प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज

मोटो ई3 पावर में 5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 294 पीपीआई है। वहीं, Moto E4 Plus 5.5 इंच के एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आएगा। और इसकी पिक्सल 267 पीपीआई है। मोटो ई4 प्लस में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटीके6737एम प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है, जबकि ई3 पावर 1 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6735पी क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ आता है।

(जानें: मोटो ई3 पावर बनाम मोटो ई4 प्लस)

रैम के लिहाज से मोटो ई3 पावर के 2 जीबी की तुलना में मोटो ई4 प्लस में आपको 3 जीबी रैम मिलेंगे। पुराने हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। ई4 प्लस में आपको 32 जीबी स्टोरेज मिलेगी। स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।
 

मोटो ई3 पावर बनाम मोटो ई4 प्लसः कैमरा और बैटरी

कैमरे की बात करें तो Moto E4 Plus में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। यह एफ/2.2 अपर्चर वाला ऑटोफोकस सेंसर है। यह एक एलईडी फ्लैश के साथ आएगा और इसमें बर्स्ट मोड, पनोरमा, एचडीआर और ब्यूटिफिकेशन मोड जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। सेल्फी के दीवानों के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह सेंसर भी एफ/2.2 अपर्चर वाला है। हालांकि, इसका लेंस फिक्स्ड फोकस वाला है। एलईडी फ्लैश, बर्स्ट मोड, एचडीआर और ब्यूटिफिकेशन मोड इस सेंसर का भी हिस्सा हैं। मोटो ई3 पावर में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। यह बर्स्ट, पनोरमा और एचडीआर मोड से लैस है। यूज़र स्क्रीन पर कहीं भी टैप करके तस्वीरें ले पाएंगे। सेल्फी कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ब्यूटीफिकेशन मोड भी दिया गया है।
 

मोटो ई4 प्लस


मोटो ई4 प्लस की सबसे अहम ख़ासियत है 5000 एमएएच की बैटरी, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। और कंपनी ने बैटरी क्षमता को ध्यान में रखते हुए एक रैपिड चार्जर भी दिया है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि मोटो ई3 पावर में 3500 एमएएच की बैटरी है और इसके साथ 10 वॉट का रैपिड चार्जर भी दिया गया है। इसके बारे में कंपनी ने दावा किया है कि मात्र 15 मिनट तक चार्ज करने पर 5 घंटे तक बैटरी लाइफ मिल जाएगी।
Advertisement
 

मोटो ई3 पावर बनाम मोटो ई4 प्लसः सॉफ्टवेयर और अन्य स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत सॉफ्टवेयर रही है। क्योंकि कंपनी की कोशिश यूज़र तक लेटेस्ट एंड्रॉयड का अनुभव पहुंचाने की रही है। यही वजह है कि Moto E4 Plus आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा। मोटो ई3 पावर हैंडसेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। अफसोस कि कंपनी ने इस फोन को कभी एंड्रॉयड अपडेट नहीं दिया। इसके अलावा दोनों फोन में आपको मोटोरोला के कस्टम फंक्शन भी मिलेंगे।
 

मोटो ई3 पावर


कनेक्टिविटी की बात करें तो मोटो ई4 प्लस में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एन, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.1 और 4जी सपोर्ट करता है। फोन का डाइमेंशन 155x77.5x9.55 मिलीमीटर और वज़न 181 ग्राम है। इसके अलावा फोन में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। मोटो ई3 पावर में कनेक्टिविटी फ़ीचर 4जी एलटीई, वीओएलटीई, जीपीएस, ब्लूटूथ और वाई-फाई शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, एंबियंट लाइट सेंसर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। बता दें कि मोटो ई4 प्लस में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
 
मोटोरोला मोटो ई4 प्लस बनाम मोटोरोला ई3 पावर

मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले
5.50 इंच5.00 इंच
प्रोसेसर
मीडियाटेक एमटी6737एममीडियाटेक एमटी6735पी
फ्रंट कैमरा
5-मेगापिक्सल5-मेगापिक्सल
रियर कैमरा
13-मेगापिक्सल8-मेगापिक्सल
रैम
3 जीबी2 जीबी
स्टोरेज
32 जीबी16 जीबी
बैटरी क्षमता
5000 एमएएच3500 एमएएच
ओएस
एंड्रॉ़यड 7.1.1एंड्रॉ़यड 6.0.1
रिज़ॉल्यूशन
720x1280 पिक्सल720x1280 पिक्सल

डिस्प्ले

स्क्रीन साइज़ (इंच)
5.505.00
रिज़ॉल्यूशन
720x1280 पिक्सल720x1280 पिक्सल
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)
267294

हार्डवेयर

प्रोसेसर
1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर
प्रोसेसर मॉडल
MediaTek MT6737MMediaTek MT6735P
रैम
3 जीबी2 जीबी
इंटरनल स्टोरेज
32 जीबी16 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज
हांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइप
माइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)
12832

कैमरा

रियर कैमरा
13-मेगापिक्सल8-मेगापिक्सल
रियर फ्लैश
एलईडीएलईडी
फ्रंट कैमरा
5-मेगापिक्सल5-मेगापिक्सल
फ्रंट फ्लैश
एलईडी-

सॉफ्टवेयर

ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड

कनेक्टिविटी

वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट
802.11 बी/जी/एन802.11 बी/जी/एन
ब्लूटूथ
हांहां
एनएफसी
नहींनहीं
इंफ्रारेड डायरेक्ट
नहींनहीं
यूएसबी ओटीजी
नहींहां
सिम की संख्या
22
Wi-Fi Direct
नहींनहीं
Mobile High-Definition Link (MHL)
नहींनहीं

सिम 1

सिम टाइप
नैनो सिममाइक्रो सिम
4जी/ एलटीई
हांहां

सिम 2

सिम टाइप
नैनो सिममाइक्रो सिम
4जी/ एलटीई
हांहां

सेंसर

कंपास/ मैगनेटोमीटर
हांनहीं
प्रॉक्सिमिटी सेंसर
हांहां
एक्सेलेरोमीटर
हांहां
एंबियंट लाइट सेंसर
हांहां
जायरोस्कोप
नहींनहीं
बैरोमीटर
नहींनहीं
टेंप्रेचर सेंसर
नहींनहीं

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Motorola, Moto, Lenovo Smartphone, Moto E3 Power, Moto E4 Plus

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Realme 15 और 15 Pro का भारत में लॉन्च कंफर्म, इनके कैमरा सिस्टम में होगा AI!
#ताज़ा ख़बरें
  1. इंटरनेट स्पीड में Reliance Jio सबसे आगे, वॉयस में एयरटेल का पहला रैंक
  2. Realme 15 और 15 Pro का भारत में लॉन्च कंफर्म, इनके कैमरा सिस्टम में होगा AI!
  3. Upcoming Smartphones in July 2025: Oppo, Motorola, Samsung और Vivo इस महीने लॉन्च करेंगे ये स्मार्टफोन
  4. Honor X9c 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  5. Vivo X200 FE जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6.31 इंच AMOLED डिस्प्ले
  6. Aadhaar वेरिफिकेशन नहीं, तो Tatkal टिकट बुकिंग नहीं! IRCTC के साथ ऐसे जोड़े अपने आधार
  7. Vivo T4 Lite 5G Sale Today: 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाले बजट फोन की सेल आज से, जानें कीमत और ऑफर्स
  8. Motorola के इस स्मार्टफोन को मिलेगा Android 16 अपडेट, आपका डिवाइस लिस्ट में है या नहीं? यहां देखें
  9. AI रोबोट्स ने खेला फुटबॉल मैच, किसी मूवी से कम नहीं था पूरा मंजर
  10. 16GB RAM वाले बेस्ट 5 स्मार्टफोन, OnePlus 13, iQOO 13 से लेकर Realme GT 7 Pro है शामिल
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.