युवा पीढ़ी इन दिनों अपने स्मार्टफोन पर काफी निर्भर है। वे इनके ज़रिए अपने जुनून को आगे बढ़ा रहे हैं। बहुत से लोग तो एक ही साथ दो तरह की ज़िंदगी जीते हैं। उदाहरण के लिए दिन में एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल और रात को फूड ब्लॉगर। उनका स्मार्टफोन उन्हें इस तरह की ज़िंदगी को आनंद से जीने में काफी मदद करता है। यूं तो स्मार्टफोन पर सब कुछ स्टोर और सेव किया जाता है, लेकिन निजी जीवन को पूरी तरह से निजी रखना, कई बार चुनौती बन सकता है। ये ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें आप किसी के साथ साझा नहीं करना चाहते, यहां तक कि अपने दोस्तों या परिवार के साथ भी नहीं। व्यक्तिगत डेटा जैसे फोटो, पासवर्ड, डॉक्युमेंट्स, चैट लॉग और कुछ अन्य चीज़ें आसानी से हमारे स्मार्टफोन पर स्टोर होती हैं।
अकसर ऐसा होता है कि हमारे दोस्त, भाई-बहन, साथी या यहां तक कि परिवार के सदस्य हमारे स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने के लिए मांगते हैं। और जब वे ऐसा करते हैं, तो वास्तव में हमारा उनको टालना मुश्किल हो जाता है।
ऐसे में कई लोग चाहते हैं कि स्मार्टफोन में कैद उनकी निजी ज़िंदगी हमेशा निजी रहे और वे बिना किसी चिंता के अपनी ज़िंदगी जी सकें। अपनी प्राइवेसी की चिंता करने वाले ऐसे लोगों के लिए ही AltZLife फीचर बनाया गया है।
क्या है 'AltZ Life'?
किसी भी व्यक्ति के लिए उसकी प्राइवेसी काफी महत्वपूर्ण होती है। हर व्यक्ति को उम्मीद होती है कि वह अपनी ज़िंदगी को अपनी प्राइवेसी पर सेंध लगने की चिंता किए बिना जी सके। यह एक ऐसा जीवन है, जहां आपका निजी कंटेंट निजी रह सके।
क्या होगा यदि आपके स्मार्टफोन पर आपके व्यक्तिगत डेटा को सुरक्षित रखने का एक सरल तरीका हो? एक ऐसे जीवन की कल्पना करें जहां आप अपने डिवाइस को दोस्तों और परिवार के साथ पूरे विश्वास के साथ साझा कर सकें और आपकी कोई भी व्यक्तिगत जानकारी उन तक न पहुंच सके। चाहे आपका स्मार्टफोन उनके हाथ में क्यों न हो? यह सब सिर्फ एक बटन के डबल क्लिक के साथ हो सकता है। सुनने में ही अच्छा लगता है ना। हां यह सच है, और आपकी प्राइवेसी अब केवल डबल क्लिक करने से सेफ हो सकती है।
Alt Z Life के साथ ऐसे जिएं
सैमसंग "मेक फॉर इंडिया" पहल के तहत क्विक स्विच और इंटेलीजेंट कंटेंट सजेशन जैसे दो प्राइवेसी फीचर्स लेकर आई है। यह यूज़र्स को अपने सार्वजनिक और निजी कंटेंट को अलग रखने में मदद करते हैं। ये फीचर्स केवल Galaxy A51 और Galaxy A71 स्मार्टफोन पर ही उपलब्ध हैं।
क्विक स्विच आपको निजी और मेन गैलेरीज़, ब्राउज़रों और ऐप्स के बीच स्विच करने में मदद करता है। यह सब केवल साइड बटन को दो बार दबाने से हो जाता है। अच्छी बात यह है कि किसी को भी इसकी भनक तक नहीं पड़ती।
आपकी प्राइवेसी को और भी स्मार्ट तरीके से प्रबंधित करने के लिए, “ऑन-डिवाइस” एआई तकनीक पर आधारित कंटेंट सजेशन फीचर भी है, जो बेहद अच्छे तरीके से आपके कंटेंट को पहचानता है और आपको उन फाइलों को निजी गैलरी में भेजने का सुझाव देता है। आपको केवल उन लोगों और चेहरों को सेट करना होता है, जिन्हें आप अपनी निजी गैलरी में रखना चाहते हैं।
Samsung Galaxy A51 और Galaxy A71 पर क्विक स्विच व कंटेंट सजेशन फीचर्स के साथ Alt Z Life को सक्रिय करने का तरीका जानें...