देश की अग्रणी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स बुधवार को अपना नया कैनवस फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। प्रोडक्ट का लॉन्च इवेंट नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा और कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भेजा है।
वैसे तो कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि वह इस इवेंट में कौन सा डिवाइस लॉन्च करेगी। लेकिन इनवाइट में नए 'कैनवस फ्लैगशिप' का ज़िक्र जरूर किया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इवेंट में माइक्रोमैक्स कैनवस 5 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। यह 2013 में लॉन्च किए गए
माइक्रोमैक्स कैनवस 4 का अपग्रेडेड वर्ज़न होगा। इनविटेशन में यह भी लिखा है, 'प्राइड, परफॉर्मेंस और पावर को नई परिभाषा मिलेगी।'
माइक्रोमैक्स ने पिछले महीने ही अपने कैनवस स्मार्टफोन लाइनअप का विस्तार करते हुए कैनवस ब्लेज़ 4जी, कैनवस फायर 4जी और कैनवस प्ले 4जी लॉन्च किया था। इसके अलावा कंपनी ने कैनवस स्पार्क 2, कैनवस जूस 3 और कैनवस जूस 3 प्लस को भी भारतीय मार्केट में पेश किया है। बजट कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए बोल्ट एस302, बोल्ट क्यू331 और बोल्ट क्यू338 पिछले महीने क्रमशः 3,199, 4,999 और 6,499 रुपये में
लॉन्च किए गए थे।
ऐसा लगता है कि कंपनी अपने हैंडसेट की बिक्री की रफ्तार को और तेज करना चाहती है इसलिए उसने पिछले कुछ महीनों में ज्यादातर बजट प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं।