क्रिकेट विश्व कप 2019 के मद्देनज़र Mi Power Bank - World Cup Edition को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नया पावर बैंक मॉडल कंपनी के मौज़ूदा 10,000 एमएएच की क्षमता वाले Mi Power Bank 2i जैसा ही है। लेकिन यह ब्लू रंग में आता है। Xiaomi आम तौर पर Mi Power Bank 2i को व्हाइट, ब्लैक और लाल रंग में बेचती है। मी पावर बैंक वर्ल्ड कप एडिशन डुअल यूएसबी आउटपुट से लैस है। इसमें टू-वे क्विक चार्ज फंक्शनालिटी है। Xiaomi ने यह भी दावा किया है कि उसने इसमें ज्यादा डेनसिटी वाले लिथियम पॉलीमर बैटरी का इस्तेमाल किया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों के लिए शाओमी ने मी पावर बैंक-वर्ल्ड कप एडिशन की बिक्री शुरू कर दी है। नए प्रोडक्ट को शाओमी इंडिया की वेबसाइट से 999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
14.2 मिलीमीटर की चौड़ाई वाले मी पावर बैंक- वर्ल्ड कप एडिशन में लिथियम पॉलीमर बैटरी है। शाओमी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर यह पावर बैंक Mi A1 को 2.2 बार और iPhone 7 को 3.5 बार चार्ज कर सकता है। इसमें दो यूएसबी पोर्ट हैं, यानी एक साथ दो डिवाइस चार्ज किए जा सकते हैं। इसी तरह से डिवाइस टू-वे क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आता है। इसमें चार्जिंग के लिए माइक्रोयूएसबी पोर्ट है।
गौर करने वाली बात है कि ब्लू रंग का होने के अलावा Mi Power Bank - World Cup Edition पूरी तरह से 10000 एमएएच मी पावर बैंक 2आई जैसा ही है। Mi Power Bank 2i सीरीज़ के इस पावर बैंक को नवंबर 2017 में लॉन्च किया गया था।
आज की तारीख में Xiaomi के 10000mAh Mi Power Bank 2i को 899 रुपये में बेचा जाता है। हालांकि, क्रिकेट वर्ल्ड कप एडिशन के लिए आपको 100 रुपये ज़्यादा देने होंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।