Xiaomi का Mi 11 Lite 4G स्मार्टफोन 25 हजार से कम की कीमत में जल्द होगा भारत में लॉन्च!

इंडिया टुडे टेक की रिपोर्ट की मानें तो भारत में इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 25 हजार रुपये के नीचे हो सकती है।

विज्ञापन
हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 9 जून 2021 18:18 IST
ख़ास बातें
  • इस फोन में 6.55 इंच की फुल-एचडी प्लस (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है
  • Mi 11 Lite 4G में 64 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है
  • फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,250mAh की बैटरी है

Xiaomi Mi 11 Lite 4G की कीमत की अधिकारिक तौर पर फिलहाल घोषणा नहीं की गई है।

Xiaomi का Mi 11 Lite 4G स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। शाओमी इंडिया के प्रबंधन निदेशक मनु कुमार ने यह जानकारी दी है। अभी कंपनी की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इस स्मार्टफोन के 5जी और 4जी दोनों ही वेरिएंट्स को कंपनी एक साथ लॉन्च करेगी या नहीं। शाओमी ने Mi 11 Lite 4G और Mi 11 Lite 5G को इस साल मार्च महीने में ग्लोबल स्तर पर उतारा था। ताजा खबरों में इसकी भारतीय कीमत भी सामने आ रही है। हालांकि कंपनी की ओर से भारत में इसकी कीमत को लेकर अभी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
 

Mi 11 Lite 4G Price (Expected)

इंडिया टुडे टेक की रिपोर्ट की मानें तो भारत में इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 25 हजार रुपये के नीचे हो सकती है। वहीं इसके 5जी वेरिएंट की कीमत यूरोप में 369 यूरो (लगभग 32,800 रुपये) है। कंपनी ने रिपोर्ट में कहा है कि अभी इस फोन का 4जी वेरिएंट ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। शाओमी फिलहाल इस स्मार्टफोन का 5जी वेरिएंट भारत में लाने पर विचार नहीं कर रही है। 
 

Mi 11 Lite 4G (Global variant) specifications

Mi 11 Lite 4G में 6.55 इंच की फुल-एचडी प्लस (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसमें 402ppi की पिक्सल डेन्सिटी है। इसमें HDR10 का सपोर्ट है और 800 nits की पीक ब्राइटनेस है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसमें Corning Gorilla Glass 5 की सुरक्षा भी दी गई है। फोन में Qualcomm Snapdragon 732G SoC चिपसेट है। मैमरी की बात करें इसमें 8GB तक की LPDDR4X RAM दी गई है और 128GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। 

ऑप्टिकल्स में देखें तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है जिसमें f/1.79 लेंस है। वहीं साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है और 5 मेगापिक्सल का टेलीमैक्रो लेंस है जिसका अपर्चर f/2.4 है। फ्रंट की तरफ इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसमें f/2.45 अपर्चर लेंस है।

इसके कनेक्टिविटी फीचर्स में Wi-Fi, 4G, Bluetooth v5.1, NFC, GPS औ चार्जिंग के लिए एक USB Type-C पोर्ट दिया गया है। सेंसर्स की बात करें तो फोन में प्रॉक्सिमिटी, एम्बियंट लाइट, एक्सेलरोमीटर, जायरोस्कोप, इलेक्ट्रोनिक कम्पास, लीनियर मोटर और आईआर ब्लास्टर भी दिया गया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,250mAh की बैटरी है। इसका आकार 160.53x75.73x6.81mm है और भार केवल 157 ग्राम है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Oppo A6x के लॉन्च से पहले कीमत लीक, 6GB रैम, 6500mAh बैटरी से होगा लैस!
  2. 16GB रैम वाले Vivo S50 के लॉन्च से पहले डिजाइन लीक, मिलेगी 90W फास्ट चार्जिंग!
  3. Sony ने 200 मेगापिक्सल LYTIA 901 सेंसर किया पेश, AI प्रोसेसिंग, 4x इन सेंसर जूम जैसे फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. 16GB रैम वाले Vivo S50 के लॉन्च से पहले डिजाइन लीक, मिलेगी 90W फास्ट चार्जिंग!
  2. AI अभी भी खा सकता है इतने लोगों की नौकरी! हेल्थ, फाइनेंस पर सबसे ज्यादा असर के आसार
  3. मात्र 25 हजार से भी कम कीमत पर मिल रहा iPhone, अब तक की सबसे तगड़ी डील
  4. Oppo A6x के लॉन्च से पहले कीमत लीक, 6GB रैम, 6500mAh बैटरी से होगा लैस!
  5. Samsung Galaxy A37 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, Geekbench पर लिस्टिंग
  6. Mahindra ने लॉन्च की XEV 9S इलेक्ट्रिक SUV, जानें प्राइस, फीचर्स
  7. ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म WinZO पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप, ED ने फाउंडर्स को किया गिरफ्तार
  8. Ai+ Laptab: यह टैबलेट नहीं, लैपटॉप भी है! Ai+ ने पेश किया कमाल का डिवाइस
  9. Black Friday Scam: 2,000 से ज्यादा 'फर्जी' वेबसाइट पकड़ी गईं, कहीं आपका बैंक अकाउंट न हो जाए खाली!
  10. Vivo S50 सीरीज में मिलेगा एयरोस्पेस ग्रेड एल्युमीनियम फ्रेम 
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.