Meizu V8 और Meizu V8 Pro स्मार्टफोन से बुधवार को पर्दा उठाया गया। इसके अलावा कंपनी ने 16X and Meizu X8 भी पेश किए थे। मेज़ू वी सीरीज़ के दोनों स्मार्टफोन 5.7 इंच 18:9 डिस्प्ले, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और एफ/1.9 अपर्चर वाले 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आते हैं। Meizu ने लॉन्च इवेंट में मेज़ू वी8 और मेज़ू वी8 प्रो की कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिलीज तारीख का भी खुलासा किया। फ्लाइम ओएस पर चलने वाले इन स्मार्टफोन के मुख्त अंतर की बात करें तो वी8 में एक मात्र रियर कैमरा है जबकि वी8 प्रो डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।
Meizu V8, V8 Pro की कीमत
Meizu V8 की कीमत 799 चीनी युआन (करीब 8,400 रुपये) है, जबकि Meizu V8 Pro को 1,098 चीनी युआन (करीब 11,600 रुपये) में बेचा जाएगा। दोनों ही स्मार्टफोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग चीनी मार्केट में शुरू हो गई है। वी8 मॉडल ब्लैक व व्हाइट रंग में उपलब्ध होगा। वहीं, वी8 प्रो मॉडल को ब्लैक व ग्रे रंग में उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल, इन फोन को भारतीय मार्केट में उपलब्ध कराए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है।
Meizu V8, V8 Pro स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) मेज़ू वी8 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फ्लाइम ओेएस पर चलता है। इसमें 5.7 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसमें मीडियाटेक एमटी6739 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। स्मार्टफोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके साथ टू कलर डुअल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल भी मौजूद है। फ्रंट पैनल पर एफ/1.9 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Meizu V8 में मीडियाटेक एमटी6739 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम
Meizu V8 की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर फोन में 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ग्लोनास, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और सॉफ्टवेयर जायरोस्कोप इस फोन का हिस्सा हैं। बैटरी 3200 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 148x73x8.4 मिलीमीटर है और वज़न 145 ग्राम।
अब बात
Meizu V8 Pro की। यह फोन भी एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फ्लाइम ओएस पर चलेगा। इसमें 5.7 इंच की 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली एचडी+ (720x1440 पिक्सल) स्क्रीन है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 4 जीबी रैम दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। दोनों ही सेंसर एफ/2.2 अपर्चर वाले हैं। रियर कैमरा सेटअप टू-कलर डुअल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर एफ/1.9 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर है।
Meizu V8 Pro की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और फोन में 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ग्लोनास, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और सॉफ्टवेयर जायरोस्कोप इस फोन का हिस्सा हैं। बैटरी 3100 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 147.5x72.7x8.1 मिलीमीटर है और वज़न 159 ग्राम।